You are here
Home > Jharkhand > सीपीएस में तनवीर हुसैन मेमोरियल GK प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

सीपीएस में तनवीर हुसैन मेमोरियल GK प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

कोडरमा।झुमरीतिलैया के असनाबाद स्थित चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल द्वारा आयोजित तनवीर हुसैन मेमोरियल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2020 में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि स्व तनवीर हुसैन की माता आयशा खातून तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन कोडरमा जिला अध्यक्ष बीएनपी वर्णवाल, विद्यालय के ट्रस्टी अध्यक्ष ताहिर हुसैन,ओपी राय,मुन्ना कुमार, चंचला देवी शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों का स्वागत वेलकम सॉन्ग से किया। साथ ही विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर भी किया। जिसके तत्पश्चात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल 561 प्रतिभागियों के परिणामों की घोषणा की गई।

सुपर जूनियर में रिचा,जूनियर में प्रेरणा व सीनियर में अजय प्रथम

सुपर जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान रिचा कुमारी( चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल) द्वितीय स्थान सादिक शहजादा( सक्सेस कोचिंग सेंटर) प्रिंस कुमार राज( जेम्स इंग्लिश स्कूल), जूनियर ग्रुप में प्रेरणा कुमारी( डिवाइन पब्लिक स्कूल जयनगर) अंजली कुमारी( सीपीएस प्रोगेसिव स्कूल) प्रिंस कुमार( प्रेरणा पब्लिक स्कूल) तथा सीनियर ग्रुप में अजय कुमार( सीपीएस प्रोगेसिव स्कूल) शबनम परवीन (सीपीएस प्रोगेसिव स्कूल) साक्षी कुमारी( संत विनोबा स्कूल) के साथ-साथ तनवीर हुसैन मेमोरियल हु इज द बेस्ट 2020 के ख़िताब से रिचा कुमारी को अतिथियों ने खिताब से नवाजा तथा सभी प्रतिभागियों के उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

बच्चों के मानसिक विकास के लिए GK प्रतियोगिता जरूरी-तौफीक हुसैन

विद्यालय प्रबंधक तौफीक हुसैन ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों को बताया। साथ ही कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए इस तरह का आयोजन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है। इससे विद्यार्थियों के विकास, ज्ञानबौद्धक, लाभदायक सिद्ध होता है उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्टअतिथि, अतिथियों, अभिभावकों प्रतिभागी विद्यालय, प्रतिभागियों, शिक्षक शिक्षिका विशेष रूप से आयोजन करता सीपीएस विद्यालय परिवार को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में स्व.तनवीर हुसैन की आत्मा की शांति हेतु सभी ने मौन धारण कर उनके लिए प्रार्थना की। जिसके पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से- संदीप कुमार, राजेश कुमार,नरगिस अंजुम, जूही परवीन,सुमंत कुमार,शुभम कुमार,रेनू साह,गरिमा कुमारी,शाहमिला परवीन,रिंकी कुमारी, गुफराना परवीन,नौशाबा परवीन, बिना कुमारी ने मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाया।

Top