You are here
Home > Jharkhand > संस्कार पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

संस्कार पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

डोमचांच । प्रखंड के नवलसाही में स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में हर्ष उल्लास के साथ दूसरी वार्षिक उत्सव मनाया गया ।इस वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि उप प्रमुख संगीता साहू समाज सेवी अर्जुन साहू सुधीर कुमार ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया ।वार्षिक उत्सव में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नृत्य संगीत और नाटक की प्रस्तुति देकर अभिभावक व अतिथियों ने दंग रह गए।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीता साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार का विद्यालय महत्वपूर्ण है विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कार नृत्य और संगीत के क्षेत्र में भी विशेष दिया ध्यान दिया जाता है साथ ही कहा कि शिक्षक और अभिभावक के समन्वय से बच्चे संस्कारवान मानव बनने की दिशा में अग्रसर होंगे उप मुखिया बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि विगत 2 वर्षों से विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने का काम कर रही है वही मौके पर युवा समाजसेवी किशोर यादव ने बोले कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है सिर्फ निखारने की जरूरत है संस्कार पब्लिक के छात्र-छात्राओं जिस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए मुझे गर्व है इन बच्चों पर आने वाला कल का भविष्य है मुझे गर्व है इन बच्चों पर जो जिन्होंने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश की है नागपुरिया खोरठा कई प्रकार की झांकियां इससे साफ जाहिर होती है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के भी बच्चे किसी क्षेत्र में कमी नहीं है मैं धन्यवाद देना चाहता हूं स्कूल के संस्थापक सद्दाम जी पवन जी को जिन्होंने इन बच्चों को रंग लाने में इस प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए शिक्षा के साथ-साथ खेल डांस भी बच्चों को बहुत जरूरी है इससे बच्चों की शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है साथ ही साथ स्कूल के संस्थापक द्वारा प्रोग्राम के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की नारा के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया जिस पर वक्ताओं ने बोले बेटे से बिटिया कोई भी क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की कमी नहीं है हर चीज में बेटियां बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं चाहे वह शिक्षा की बात हो खेल की बात हो दौड़ की बात हो या फिर सामाजिक संगठन की बात हो इसी के साथ वार्षिक उत्सव में बच्चों का अपनी प्रतिभा को दिखा कर अपनी प्रतिभा को निखारा है साथ ही कहा कि बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्कूल के साथ-साथ घर के वातावरण को बेहतर बनाना चाहिए समाजसेवी सुधीर कुमार ने कहा कि शिक्षा हमें बेहतर नागरिक बनाता है वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में कक्षा दशम के विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी गई विद्यालय परिषद सद्दाम हुसैन ने अपनी विद्यालय रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय पिछले वर्ष दशम में शत-प्रतिशत रिजल्ट विद्यालय पिछले 2 वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने में तत्पर है कार्यक्रम का संचालन विद्यालय निर्देशक पवन कुमार ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय शिक्षक रोहित कुमार ,प्रेम कुमार गोस्वामी, सोनू यादव, रामलखन कुमार, अवधेश mn कुमार, सुनील यादव,सुलेखा कुमारी, कुलेश्वर पंडित, मनीषा कुमारी, पिंकी राणा,अब्दुल रहमान विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे l

Top