You are here
Home > Jharkhand > सीडीपीओ कार्यालय के सामनेआंगनबाड़ी कर्मियों ने धरना दिया

सीडीपीओ कार्यालय के सामनेआंगनबाड़ी कर्मियों ने धरना दिया





मरकच्चो : आंगनबाड़ी केन्द्रों मे जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल के पक्ष मे झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ (सीटू) के बैनर तले बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना मे रघुवर सरकार मुर्दाबाद, मानदेय बढ़ोतरी करना होगा, स्थायी करण करना होगा, हड़ताल जारी है जारी रहेगा आदि नारे लगाये जा रहे थे. इस अवसर पर बेबी कुमारी व विमला देवी की अध्यक्षता मे सभा किया गया. संचालन सरस्वती देवी ने किया. धरना को सम्बोधित करते हुए संघ के नेता और सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार निर्दयी है, राज्य भर मे आंगनबाड़ीकर्मी एक माह से हड़ताल पर है, लेकिन सरकार सो रहा है.संघर्ष को और तेज करना होगा। जिलाध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि हड़ताल से पोषण अभियान,पोषाहार, सुकन्या योजना का काम ठप है, सरकार जब तक मांग को पुरा नहीं करेगी हड़ताल जारी रहेगा। धरना मे विमला देवी, बेबी कुमारी, सरस्वती देवी, नीलम देवी, अर्चना देवी, बलदेव दास, प्रवेज आलम, उपेन्द्र सिंह, प्रीति सागर भारती, सपना रानी, आशा देवी, निलम यादव, बबीता देवी, उर्मिला देवी, उषा देवी, पार्वती मरांडी, पुनम कुमारी, बेबी देवी, आशा देवी, रीना पाण्डेय, चिंतामणि देवी, मीना देवी, अर्चना, नुशरत बानो, आरशी प्रवीण, संगीता देवी, अनुराधा, सुनीता, रीना पाण्डेय, कंचन देवी, बेबी देवी, आरती देवी, नुशरत बानो, शीला देवी सहित बड़ी संख्या मे सेविका सहायिका पोषण सखी शामिल थी.

Top