You are here
Home > Jharkhand > झा.शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शैक्षिक वार्ता श्रृंखला का आयोजन 31 अगस्त से

झा.शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शैक्षिक वार्ता श्रृंखला का आयोजन 31 अगस्त से

झुमरीतिलैया।। झारखण्ड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 31 अगस्त से 5 सितम्बर तक शैक्षिक वार्ता श्रृंखला का आयोजन किया गया है। संस्था सचिव डॉ. डी. मिश्रा के साथ प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापकों ने इस कार्यक्रम का प्रस्ताव स्वीकार किया। प्रतिदिन 12 बजे से लेकर 2 बजे तक ऑनलाइन व्याख्यान और श्रोताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नोत्तर भी होंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रतिवेदन भी तैयार किया जाएगा। मुख्य रूप से ये वार्ताएँ शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने की दृष्टि से आयोजित कि गई है जैसे शैक्षिक प्रबंधन, शैक्षिक नीतियाँ, छात्रों का व्यक्तित्व, अधिगम की समस्याएँ, भारतीय परम्परा,स्वास्थय संरक्षण,अनुसंधान, पाठ्य सहगामी क्रियाएँ,भाषायी शिक्षण, आत्म बोध,आत्म विकास आदि। इस वार्ता श्रृंखला में विविध राज्यों से विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। ये वार्ताएं पूर्व में सम्पन्न हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार के Zoom Id 7640424912 & Password Jtte@123 के माध्यम से सम्पन्न होंगे। उक्त जानकारी झारखंड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य ने दी।

Top