You are here
Home > Jharkhand > सीटू के द्वारा आंगनबाड़ी व आशा कर्मियों की हड़ताल 7,8 अगस्त को

सीटू के द्वारा आंगनबाड़ी व आशा कर्मियों की हड़ताल 7,8 अगस्त को

कोडरमा – अॉल इंडिया आंगनबाड़ी फेडरेशन ऑफ वर्कर्स एण्ड हेल्फर (आइफा – सीटू) की केन्द्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा रानी की अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान व आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी झारखंड की ओर से शामिल थे. बैठक को सम्बोधित करते हुए आइफा की महासचिव ए० आर० सिन्धु ने कहा कि देश मे कोरोना संक्रमित 15 लाख पार चुका है, लगभग 34 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. लॉक डाउन मे सरकार के द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था मे जो सुधार करना चाहिए उसमे फेल रही जिसके कारण आज देश मे अफरा तफरी है. अस्पताल मे जगह नहीं मिल रहा है। अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गया है. कंटेन्टमेंट जोन मे आंगनबाड़ी कर्मी व आशा बहने जो जान जोखिम डालकर स्वास्थ्य सर्वे, जाँच आदि कामों मे लगे हैं. उनके लिए अतिरिक्त वेज की व्यवस्था किया जाना चाहिए। इन्हीं सवालों को लेकर 7-8 अगस्त को योजना कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि झारखंड मे हमे कोरोना के काम मे लगाया गया है, लेकिन बिना सुरक्षा के ही भेज दिया जाता है। कन्टेंटमेन्ट जोन मे काम करने के लिए पीपीई किट दिया जाना चाहिए। सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि कोरोना मे काम कर रहे सेविका सहायिका पोषण सखी और सहिया बहनों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा किया जाना चाहिए। झारखंड सहित पूरे देश मे काम के दौरान संक्रमित होकर 100 से ज्यादा आंगनबाड़ी और आशा बहनों की मौत हो चूकी है. इसलिए काम करते हुए भी अपने अधिकार के लिए संघर्ष लगातार करना होगा और 7-8 अगस्त की हड़ताल को सफल बनाना होगा.

Top