You are here
Home > Crime > अवैध विस्फोटक बरामद, एक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

अवैध विस्फोटक बरामद, एक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

डोमचांच।। कोडरमा में विस्फोटक का कारोबार फिर से फल फूल रहा है, अवैध विस्फोटक के कारोबार के लिए कोडरमा जिले का नाम किसी परिचय की मोहताज़ नही है। कभी कोडरमा से विस्फोटक की सप्लाई झारखंड के कई जिलों में आसानी से की जाती थी, यही नही यहां से विस्फोटक बिहार और बंगाल भी भेजे जाते रहें है। पुलिस को कई बार सफलता भी मिली, जिसके बाद कुछ सालों में विस्फोटक की अवैध कारोबार पर लगाम लग गयी। कोडरमा जिले के डोमचांच में सैंकड़ो पत्थर खदान संचालित है,खदान में ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटक की खेप मंगाई जाती है। हालांकि डोमचांच में कई लोगों के पास विस्फोटक भंडारण का लाइसेंस भी है। इसके बाबजूद पुलिस कप्तान कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के बाद छापेमारी में चंचला पहाड़ी के पास शिबू कुमार वर्णवाल पत्थर खदान के समीप एक मकान से 172 पीस पॉवर जेल,3 डेटोनेटर,5 बंडल कोडेक्स वायर और ब्लास्टिंग मशीन जप्त कर जांच की जा रही है। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति ललेश कुमार मेहता डोमचांच थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसे जेल भेज दिया गया है। बरामद विस्फोटक के बारे में जांच की जा रही है। छापेमारी में डोमचांच, नवलशाही और ढाब थाना की पुलिस शामिल थी।

Top