You are here
Home > Jharkhand > ढ़ाबे में बिकती थी शराब,छापेमारी टीम पर हमला,एसआई और जवान घायल,दो आरोपी गिरफ्तार

ढ़ाबे में बिकती थी शराब,छापेमारी टीम पर हमला,एसआई और जवान घायल,दो आरोपी गिरफ्तार

कोडरमा। कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हो गया। हमला उस वक़्त किया गया, जब छापेमारी टीम एक ढाबे में अवैध शराब बरामद करने के बाद आरोपी ढाबा संचालक कन्हैया यादव को गिरफ्तार कर ला रही थी। गिरफ्तारी से बौखलाए करीब 12-15 लोगों ने उत्पाद विभाग के वाहन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। वहीं उत्पाद विभाग के एसआई ओमप्रकाश को वाहन से उतारकर मारपीट की। हमले में उत्पाद विभाग के एसआई ओमप्रकाश और होमगार्ड जवान रंजीत सिंह घायल हो गए। एसआई को सीने में गंभीर चोट लगी है, जबकि होम गार्ड जवान का हाँथ टूट गया। घायलों को जयनगर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद, बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दरअसल जयनगर में पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम लगातार अवैध शराब व्यापार पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। थानाक्षेत्र में अलग अलग ठिकानों पर पुलिस व उत्पाद विभाग छापेमारी करने निकली थी। मरकच्चो से लौट रही उत्पाद विभाग टीम ने तेतरौन चौक के समीप पाण्डु के एक ढ़ाबे में छापेमारी की। जिसमे 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया। ढ़ाबे में उस वक़्त कन्हैया यादव काउंटर संभाल रहे थे, इसलिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान कन्हैया यादव के बेटे वीरेंद्र यादव छापेमारी टीम के साथ झड़प करने लगे। छापेमारी टीम पिता-पुत्र दोनो को गिरफ्तार कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान अज्ञात 12-15 लोगों ने छापेमारी टीम पर हमला कर दिया। जिसमें उत्पाद विभाग के दो लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस टीम द्वारा शर्मा टांड में दो दुकानों में छापेमारी की गई,जिसमे 14 बोतल अंग्रेजी शराब,15 बोतल बियर,3 केन बियर और10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी संजीव सिंह और थाना प्रभारी श्यामलाल यादव कर रहे थे। डीएसपी संजीव सिंह ने बताया कि जयनगर के शर्माटांड के दो दुकानों में की गई कार्यवाई में शराब-13 बोतल, बियर-15,केन बियर-3 और 10 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। वहीं उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम पर तेतरौन के पास छापेमारी के दौरान हमला किया गया था। मामले में घायलों का ईलाज कराया जा रहा। वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Top