You are here
Home > Jharkhand > आजसू नेता अजीत वर्णवाल के बेटा अंकित ने बढाया मान,ICAR में मिला 24 वां रैंक

आजसू नेता अजीत वर्णवाल के बेटा अंकित ने बढाया मान,ICAR में मिला 24 वां रैंक

कोडरमा। शिक्षा के क्षेत्र में कोडरमा के युवा अपना परचम लहरा रहे हैं। कोडरमा निवासी और आजसू नेता अजीत बरनवाल व सविता देवी के द्वितीय पुत्र अंकित कुमार ने आईसीएआर (इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च) की प्रवेश परीक्षा में ओवर ऑल 24 और ओबीसी रैंक 15 लाकर कोडरमा का मान बढ़ाया है। अंकित ने 2015 में संत क्लेयर्स स्कूल लोकाई से दसवीं की परीक्षा पास की जिसके बाद 2017 में श्री चैतन्या विशाखापत्तनम से इंटर विज्ञान की पढ़ाई की। पहले प्रयास में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में इनका चयन हुआ और मत्स्य विज्ञान में नामांकन लिया। साल 2021 में पूरे देश मे 140 सीटों वाले सीआईएफई मुंबई में पीजी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ। उन्हें ओवर ऑल रैंक 24 प्राप्त हुआ है। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने शिक्षक ओमप्रवेश रवि, माता पिता और अपनी मेहनत को दिया है। इधर उनकी सफलता पर जिप प्रधान शालिनी गुप्ता, साजिद हुसैन लल्लू, संजीव समीर, सुशील अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह, विकास कुमार, अशोक वर्णवाल, शंभू वर्णवाल, पप्पू पांडेय, प्रवीण चन्द्र, सतीश कुमार दीपू, सिकन्दर दास, राजकुमार यादव ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Top