You are here
Home > Jharkhand > प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय: संजय पासवान

प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय: संजय पासवान

कोडरमा – सीटू के नेतृत्व मे प्रवासी मजदूरों की बैठक खरकोट्टा पंचायत अंतर्गत ढ़ेबुआडीह ग्राम मे महेन्द्र तुरी की अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे युवा मजदूरों ने बताया कि तीन माह से बेरोजगार बैठे हैं, काम नहीं मिलने के कारण भूखे मरने की स्थिति आ गया है. समस्याओं को सुनने के बाद बैठक मे उपस्थित सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार और प्रशासन को तुरंत रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा मे ठोस कार्रवाई करना चाहिए. गाँवों मे मनरेगा का काम दिख नहीं रहा है, न ही किसी को रोजगार मिल रहा है। बच्चे, वृद्ध के दवाई आदि जरूरत के लिए भी पैसे नहीं जुटा पा रहे हैं. स्थिति बहुत ही भयावह है. संकट मे कोई कर्ज देने के लिए भी तैयार नहीं है. सरकार के द्वारा प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन दिया जाना है, लेकिन वह भी गिने चूने लोगों को ही मिल रहा है। बड़ी आबादी इससे वंचित है. बैठक मे सीटू के नेतृत्व मे प्रवासी मजदूरों का संगठन से जुड़ने व सीटू का सदस्य बनने का निर्णय लिया गया और अधिकार के लिए आंदोलन करने का संकल्प लिया गया. बैठक मे विजय पासवान, भोला तुरी, मुंशी तुरी, योगेन्द्र तुरी, मुकेश तुरी, पिन्टु तुरी, गोविन्द तुरी, हरि तुरी, मिथुन कुमार, सुनील तुरी, संदीप तुरी आदि शामिल थे.

Top