You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा के अधिवक्ता 31 जुलाई तक न्यायिक कार्यो से रहेंगे अलग

कोडरमा के अधिवक्ता 31 जुलाई तक न्यायिक कार्यो से रहेंगे अलग

कोडरमा। कोडरमा और आसपास के क्षेत्रों में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए कोडरमा के अधिवक्ता 21 जुलाई से 31 जुलाई तक न्यायिक कार्यो से अलग रहेंगे। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार अभय, महासचिव मोहन प्रसाद अम्बष्ठ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश को पत्रांक संख्या DBA-50 दिनांक 20 जुलाई 2020 के माध्यम से इस आशय की सूचना दे दी गई है। साथ ही इस संबंध में झारखंड राज्य विधिक परिषद, रांची को भी सूचित कर दिया गया है। उक्त अधिवक्ताओं ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए संघ की कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया है कि इस अवधि के दौरान कोडरमा के अधिवक्ता अपने को न्यायिक कार्यो से अलग रखेंगे। साथ ही अधिवक्ता अपने घरों में रहकर संक्रमण को दूर करने के लिए लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे । उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण से कोडरमा का अनुमंडल कार्यालय, जिला खनन कार्यालय एवं आसपास भी संक्रमण से पीड़ित मरीज मिले हैं । संघ के इस निर्णय का संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार एवं बचन देवनाथ आर्य, कोषाध्यक्ष मोती लाल शर्मा, सह कोषाध्यक्ष ऋतम कुमारी, वरिष्ठ अधिवक्ता शिव शंकर प्रसाद, देवेंद्र कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत दुबे व आत्मानंद पांडे, जयप्रकाश नारायण, सुरेश कुमार, ज्ञानरंजन, सुधा कुमारी, श्वेता कुमारी, चंदन पांडेय, प्रदीप कुमार, खेमचंद सुरेलिया, नवल किशोर, राकेश झा, बी चंद्र, अनिल गुरु, सुरेश प्रसाद, सूरज बिहारी, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद, ऋषि कांत, वीरेंद्र प्रसाद अम्बष्ठ, अमरेंद्र कुमार, विनोद कुमार अविनाश, जय गोपाल शर्मा, रवि बनर्जी, अरुण मिश्रा, बसंत कुमार बक्सी, कपिलदेव प्रसाद,धीरज जोशी, बख्तावर खान, मुमताज अंसारी, वीरेंद्र कुमार सिन्हा आदि ने स्वागत किया है ।

Top