You are here
Home > Jharkhand > फुटकर विक्रेताओं की समस्याओं का निराकरण करें प्रशासन – नितेश चंद्रवंशी

फुटकर विक्रेताओं की समस्याओं का निराकरण करें प्रशासन – नितेश चंद्रवंशी

कोडरमा।। झुमरी तिलैया फुटकर विक्रेता संघ के बैनर तले 31 अगस्त को झुमरी तिलैया,चिल्ड्रेन पार्क परिसर में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने की। बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी एवं महामंत्री अनूप जोशी उपस्थित हुए।बैठक में झुमरी तिलैया फुटकर विक्रेता संघ की समस्याओं पर विचार किया गया। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 का कारण बनाकर फुटकर विक्रेता वाले सभी दुकानदारों को अन्यत्र स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया था। स्थानांतरण के पश्चात उन सभी फुटकर विक्रेताओं के रोजी रोटी का सवाल एवं भुखमरी कि स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। विक्रेताओं में रोष उत्पन्न हो रही थी,इस निमित्त फुटकर विक्रेता संघ ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी से संपर्क साधा। नितेश चंद्रवंशी ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि फूटकर विक्रेताओं की समस्या का समाधान के लिए हर हाल में प्रशासन को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। इस बैठक में फल विक्रेता, मोबाइल कवर विक्रेता, रेडीमेड कपड़ा विक्रेता ,चाट, समोसा, अथवा फास्ट फूड विक्रेता, जूता चप्पल, मनिहारी के छोटे-मोटे समान के विक्रेता एवं अन्य विक्रेता अपनी समस्या को रखा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन को इनके प्रति गंभीर होना चाहिए l इनकी रोजी रोटी का सवाल उठ पड़ा है महिला विक्रेता के प्रति एवं सामान्य विक्रेताओं के प्रति पुलिस प्रशासन का अमर्यादित व्यवहार एवं भयादोहन उचित नहीं है।सभी विक्रेताओं ने यह आश्वस्त किया के हम प्रशासन को सहयोग करेंगे परंतु हमें भी जीने का अधिकार है हमें भी व्यापार करने का अधिकार है हमने कर्ज लेकर व्यापार किया है। हमारे बच्चों को भी पढ़ने का अधिकार है और जीने का अधिकार है कई बातें एक साथ आने के उपरांत यह तय हुआ कि प्रशासन से हम गुहार लगाएंगे कि हर हाल में हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए और शहर में आवागमन की बाधा ना होने पाए । इसके लिए हम सब सहयोग भी करेगें और दुकान भी लगाएंगे और यदि हमें अपने दुकान लगाने से रोका गया तो भूखे मरने से अच्छा है कि हम प्रशासन के समक्ष प्रदर्शन करके मारे जाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि हमें हमने प्रशासन से बात किया है प्रशासन पूरी तरह से हमें व्यापार करने से नहीं रोक रहे हैं । सिर्फ नियमों का ध्यान रख कर के हमें व्यापार करना चाहिए साथ ही साथ प्रशासन ने यह आश्वस्त किया है कि निश्चित रूप से पुलिस और पब्लिक के बीच आम नागरिक के बीच आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में समन्वय बनाकर शहर को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाए रखेंगे। लोगों को कोई भी कठिनाई नहीं हो इसके लिए हर समय हर संभव सहयोग करते रहेंगे ।दूसरी तरफ जिला महामंत्री अनूप जोशी ने कहा की इस आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी आप सभी के साथ हैं नगर भाजपा अध्यक्ष किशोर पंडित, जिला कार्यसमिति सदस्य विनोद सिन्हा, नगर कोषाध्यक्ष हरि पंडित,नगर मंत्री रेखा भदानी उपस्थित थी। सभी ने फुटकर विक्रेता संघ को यह आश्वस्त किया की आपके लिए हम सब एक साथ खड़े हैं। इसके बाद एक बने प्रतिनिधि मंडल अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कोडरमा से मिलकर अपनी बात रखी और उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी फुटकर विक्रेता अपना अपना दुकान लगाएं साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें l साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन एवं फुटकर विक्रेताओं के साथ 3 सितंबर को एक बैठक करने की बात कही । इस बैठक में मुख्य रूप से मुकेश गुप्ता, विनय कुमार, नीरज सोनकर, उषा देवी, खुशबू देवी, आदि दर्जनों उपस्थित थे।

Top