You are here
Home > Jharkhand > 80 टन से ज्यादा अवैध माइका जप्त,8 लोगों पर कार्रवाई की तैयारी

80 टन से ज्यादा अवैध माइका जप्त,8 लोगों पर कार्रवाई की तैयारी

कोडरमा। डोमचांच प्रखंड के जंगली क्षेत्र सपही में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार और थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध माइका की शिकायत पर छापामारी की गयी। छापामारी टीम ने करीब 80 क्विंटल से ज्यादा वन क्षेत्र से अवैध रूप से उत्खनन कर रखे गए माइका को जब्त किया है। बरामद अवैध माइका मामले को लेकर बीडीओ मनीष कुमार ने डीएफओ को पत्र भेजकर इस अवैध उत्खनन व बरामद माइका मामले में करीब आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पत्र लिखा है। जानकारी के अनुसार बरामद किए गए ढिबरा के संबंध में किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया है। बतादें की जिला प्रशासन ने हाल ही में 5 से ज्यादा माइका गोदामो में छापेमारी कर गोदाम सील किया था। मामले को लेकर सांसद अन्नपूर्णा देवी डीसी रमेश घोलप से मुलाकात भी की थी। सांसद ने माइका कारोबार को बचाने के लिए सीएम से हस्तक्षेप करने की मांग भी किया था। इसके बाबजूद भी प्रशासन ने अवैध माइका को लेकर छापेमारी जारी रखी। अब प्रखंड स्तर के भी पदाधिकारी अवैध माइका के खिलाफ ACTION मूड में है। संकेत साफ है कि हेमंत सरकार में माइका के नाम पर अवैध उत्खनन और अवैध तरीके से माइका स्टॉक रखने वालों की खैर नही है। मंगलवार को जिस इलाके में छापेमारी की गई है, वो इलाका जंगली क्षेत्र है। इस इलाके में सालों से अवैध माइका उत्खनन की शिकायत मिलते रही है।

Top