You are here
Home > Jharkhand > आयत एवं अयान बनें स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर,CPS का वार्षिक परिणाम घोषित,विविध कार्यक्रम का आयोजन

आयत एवं अयान बनें स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर,CPS का वार्षिक परिणाम घोषित,विविध कार्यक्रम का आयोजन

कोडरमा।। झुमरीतिलैया के असनाबाद स्थित चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल का 2022-23 सत्र का परीक्षा परिणामफल घोषणा कर दी गई। वार्षिक परीक्षा का परिणाम की घोषणा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया। शुभारंभ विद्यालय के ट्रस्टी अध्यक्ष ताहिर हुसैन,सचिव तौफीक हुसैन,प्राचार्य बेनेजिर इफ्फत,असरफ अली,सद्दाम अंसारी हिना कौसार,सनोवर वारसी समेत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन उपप्राचार्य सुमंत भारती ने किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत,नृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति दी गई। जिसके पश्चात एनुअल रिजल्ट सेरमनी में कई श्रेणियों की घोषणा हुई और बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर आयत तौफीक,स्कूल टॉपर अयान रजा, बेस्ट एक्टिव स्टूडेंट अपराजिता सिंह, बेस्ट मॉनिटर अलीसा मोबीन,बेस्ट डिसिप्लिन जन्नती,बेस्ट यूनिफार्म काजी अलीजा,बेस्ट अटेंडेंस सत्या सिंह,बेस्ट सिंगर शायमा,बेस्ट डांसर अदिरा ईशाना,बेस्ट स्पोर्ट्स आयात तौफिक,के साथ-साथ बेस्ट पेरेंट्स शहनवाज अंसारी,मोस्ट फेवरेट टीचर सुमंत भारती रहे।

क्लास टॉपर कक्षा नर्सरी में प्रथम फरहान आलम, द्वितीय अब्दुल वाहिद, तृतीय मो अर्सलान,के•जी 1मे प्रथम अयान रजा,द्वितीय मसरबा नूर, तृतीय जायरा नासिर, के•जी 2 मे प्रथम आयशा परवीन, द्वितीय सैफ अंसारी, तृतीय सुंदुस, कक्षा पहली में प्रथम मदीहा, द्वितीय अयान,तृतीय अबू साद, दूसरी में प्रथम पुलकित,द्वितीय अलकमा,तृतीय, हुमेरा,तीसरी में प्रथम सानिया,द्वितीय हुजैफा, तृतीय साईबा,चौथी में प्रथम इफत,द्वितीय जोया तृतीय आलिया,पांचवी में प्रथम पलक, द्वितीय संजीवनी तृतीय सलोनी,छठी में प्रथम सत्या, द्वितीय मंतशा,तृतीय पलक,सातवीं में प्रथम फैजल, द्वितीय शाइमा,तृतीय अली, आठवीं में प्रथम शिवानी,द्वितीय सुहाना,तृतीय ईशाना और नौवीं में प्रथम अंजली,द्वितीय मुस्कान, तृतीय नुरुल स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों को विद्यालय व्यवस्थापक व अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक तौफीक हुसैन ने सभी श्रेणियों में सफल हुए बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और वैसे बच्चे जो कम मार्क्स से उत्तीर्ण हुए या सफल नहीं हो पाए उनसे आगामी सत्र के लिए कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षा की तैयारी करने को कहा। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से यह भी कहा की किसी भी परीक्षा का प्रमाण पत्र विद्यार्थियों का भविष्य तय नहीं करता। बच्चों को जिस क्षेत्र में रुचि है आप उन्हें सहयोग करें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में- कार्यालय पदाधिकारी,गरिमा सिन्हा,रामअवतार शर्मा,रेनू साह, फिरोज आलम,रचना सिन्हा, सुफियान नीमत,शाइस्ता परवीन, शिवम कुमार,सोहेल अंसारी अमीर हमजा,मुस्कान परवीन, बिना कुमारी,सहमिला परवीन संदीप कुमार रेशमा परवीन सलेहा फिरदौस ने अहम भूमिका निभाई वही राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

One thought on “आयत एवं अयान बनें स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर,CPS का वार्षिक परिणाम घोषित,विविध कार्यक्रम का आयोजन

Comments are closed.

Top