You are here
Home > Jharkhand > बिरहोर परिवार की महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्ची को जन्म दिया

बिरहोर परिवार की महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्ची को जन्म दिया

कोडरमा। कोरोना के कहर के बीच कोडरमा जिले के मरकच्चो में बिरहोर परिवार की एक महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म देने का मामला प्रकाश में आया है। इसे बेबसी कहे या स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम का खामियाजा ? क्योकि प्रसव दर्द होने के बाबजूद समय पर अस्पताल नही पहुंच पाई महिला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से ठीक पहले महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया। बताया जाता है महिला प्रसव पीड़ा होने के बाद एम्बुलेंस से तेलियामारण के बिरहोर टोला से आंगनबाड़ी सहायिका मालती बिरहोरीन और सहिया दीदी के साथ स्वास्थ्य केंद्र आ रही थी। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के पहले ही तेज प्रसव दर्द हुआ और बच्चे का एम्बुलेंस में ही जन्म हो गया। आनन फानन में स्वास्थ्य महकमा ने प्रसव प्रक्रिया पूरी की। फिलहाल धातृ माता और बच्चे सुरक्षित है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गयी है। इस मामले के बाबत जब स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से संपर्क साधा गया तो उनसे संपर्क नही किया जा सका। इधर आंगनवाड़ी की सेविका मालती बिरहोरीन ने बताया कि रास्ते मे आने के दौरान ही तेलिया मारण बिरहोर टोला की रहने वाली खुशबू बिरहोरीन ने बच्ची को जन्म दिया।

Top