You are here
Home > Jharkhand > मोबाइल जीपीएस से शॉर्टकट रास्ते धनबाद से निकले थे 9 मजदूर,परसाबाद में हुए क्वारेन्टीन

मोबाइल जीपीएस से शॉर्टकट रास्ते धनबाद से निकले थे 9 मजदूर,परसाबाद में हुए क्वारेन्टीन

कोडरमा/जयनगर -लॉकडाउन में कल कारखाना में काम करने वाले मज़दूर अब लॉकडाउन तोड़कर अपने घरों की ओर निकल पड़े है। ऐसा ही नजारा कोडरमा जिले के परसाबाद इलाके में दिखी। जहां धनबाद से 9 मजदूर पैदल मार्ग से अपने घर पहुंचने के लिए जद्दोजहद करते दिखे। ये सभी 15 अप्रैल को धनबाद से बगोदर के रास्ते बिहार जाने के लिए निकले थे। ये लोग मोबाइल में gps सिस्टम के आधार पर शॉर्टकट रास्ता का इस्तेमाल कर रहे थे। जयनगर प्रशासन ने सभी मजदूरों को क़वारेंटीन के लिए भेज दिया है। मजदूरों में समस्तीपुर, नवादा, दरभंगा, रजौली क्षेत्र के रहने वाले है। सभी मजदूरों को कटिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित क्वारेन्टीन सेंटर भेजा गया, जहां मजदूरों के लिए खाने का प्रबंध किया गया। मजदूर यहां 14 दिनों तक क्वारेन्टीन में रहेंगे। मौके पर बीडीओ अमित कुमार, सीओ विजय हेम्ब्रम खलको,इंस्पेक्टर कौशल कुमार,थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह, परसाबाद पुलिस पिकेट प्रभारी रामानंद पाठक समेत स्थानीय मुखिया मौजूद थे।

Top