You are here
Home > Uncategorized > 9 अगस्त को धनबाद में महापड़ाव को लेकर सीटू ने किया आमसभा

9 अगस्त को धनबाद में महापड़ाव को लेकर सीटू ने किया आमसभा

मजदूर विरोधी तानाशाही मोदी सरकार को उखाड़ फेकना होगा : प्रेम प्रकाश

झुमरीतिलैया – केन्द्र सरकार की मजदूर एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और कॉरपोरेट भारत छोड़ो के आह्वान के साथ अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस पर 10 केन्द्रीय मजदूर संगठनों व स्वतंत्र फेडरेशनों के देशव्यापी आह्वान पर 9 अगस्त को धनबाद में होने वाले मजदूरों का महापड़ाव की सफलता के लिए सीटू से सम्बद्ध झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन के बैनर तले सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित तालाब पार्क में मजदूरों की विशाल आमसभा हुई और महापड़ाव में सैकड़ों की संख्या में भाग लेने का सर्वसम्मत फैसला लिया गया. सभा में मोदी हटाओ देश बचाओ, भाजपा हटाओ लोकतंत्र बचाओ, मजदूर विरोधी लेबर कोड वापस लो, महापड़ाव सफल करो आदि गगनचुंबी नारे लगाये जा रहे थे. इस अवसर पर पर शम्भु पासवान की अध्यक्षता में हुई।

सभा को संबोधित करते हुए सीटू नेता और झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन के राज्य संयुक्त सचिव प्रेम प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है. अपनी विफलता को छुपाने के लिए यह सरकार हिन्दू-मुस्लिम, भारत – पाकिस्तान की अलगाववादी एजेंडे पर काम कर रही है. देश में मजदूरों के 44 श्रम कानूनों को केन्द्र की मोदी सरकार खत्म कर गुलाम बनाने वाली मालिक पक्षीय चार लेबर कोड में बदल दिया है. इस सरकार में महंगाई, बेरोजगारी व कॉरपोरेट लूट में बेतहाशा वृद्धि हुई है. यदि फिर से यह सरकार सत्ता में आई तो देश पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा. हमें एकजुट होकर केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता को बताना होगा और आगामी आम चुनाव में इस तानाशाही मोदी सरकार को उखाड़ फेकना होगा. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संयुक्त सचिव दिनेश रविदास ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार जब तक रहेगी, तब तक मजदूरों व आमलोगों का अधिकार छीना जाएगा. हम सभी को मिलकर इस सरकार से मजदूरों की रक्षा करना होगा. सभा में बालेश्वर राम, राजेन्द्र पासवान, रविन्द्र भारती, नागेश्वर दास, काली दास, बारीक अंसारी, राजु दास, विदेशी राम, बलराम सिहं, हरिहर सिहं, बसंती देवी, शिवनंदन भूइयां, रेखा देवी, बासमती देवी, फुलवा देवी, पारो देवी, शांति देवी, भोला यादव, रानी देवी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे.

Top