You are here
Home > Jharkhand > 4 th स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का समापन, बालक में एसवी सेंट्रल, बालिका में बीआर इंटरनेशनल चैंपियन

4 th स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का समापन, बालक में एसवी सेंट्रल, बालिका में बीआर इंटरनेशनल चैंपियन

क्लब मैच में ग्रीज़ली ने टीम जेजे को हराया

कोडरमा। कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा आयोजित चतुर्थ स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन सेक्रेड हार्ट स्कूल में आयोजित किया गया। टुर्नामेंट का उदघाटन झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव विपिन सिंह ने किया। टूर्नामेंट में बालक वर्ग के 20 और गर्ल्स में 10 टीमो ने हिस्सा लिया। साथ ही क्लब स्तरीय टीमो ने भी हिस्सा लिया। गर्ल्स वर्ग के फाइनल में बीआर इंटरनेशनल स्कूल ने ग्रीज़ली विद्यालय को हराया। जबकि बालक वर्ग में एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने बीआर इंटरनेशनल स्कूल को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। क्लब मैच में फाइनल मुकाबला ग्रीज़ली क्लब बनाम टीम जेजे क्लब के बीच खेला गया। जिसमें ग्रीज़ली क्लब विजेता बनी।

मौके पर कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सिन्हा”बंटी सिन्हा” सचिव -धर्मेन्द्र सिंह, संरक्षक सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, विजय कुमार साव, टूर्नामेंट संयोजक तौफीक हुसैन, उदघोषक जय पांडेय, कुंदन राणा, विशाल कुमार, पवन सिंह आदि मौजूद थे। वहीं प्रदेश से कबड्डी एसोसिएशन के आलोक कुमार,साजन झा, जयंत कुमार, सतीश कुमार, बलराम कुमार, महेंद्र राणा की उपस्थिति में टूर्नामेंट मैच का संचालन किया गया।

इन टीमों ने लिया हिस्सा

प्रतियोगिता में जिले बालक वर्ग में 18 टीम सेक्रेड हर्ट स्कूल, ग्रीज़ली विद्यालय,मेरीडियन एकडेमी, शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर, आर पी मोदी इंटरनेशनल स्कूल, शरदम्बा विद्या मंदिर, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, शारदा विद्या मंदिर, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल, संत विनोबा स्कूल, झारखंड पब्लिक स्कूल, एस वी सेंट्रल स्कूल, विक्रमशिला विद्यापीठ, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज एकडेमी, मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ, किड्स प्रोग्रेसिव स्कूल बालिका वर्ग में ग्रीजली विद्यालय,मेरीडियन एकडेमी, आर पी मोदी इंटरनेशनल स्कूल, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल, झारखंड पब्लिक स्कूल, विक्रमशिला विद्यापीठ, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज एकडेमी, मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ। वहीं अंतर क्लब में झारखंड पब्लिक क्लब, मेरीडियन क्लब, टीम जेजे, बीआर इंटरनेशनल स्कूल,गांधी स्कूल क्लब, ग्रीजली क्लब ने भाग लिया.

Top