You are here
Home > Jharkhand > नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन,209 मरीजो का जांच कर,डॉक्टरों ने दिया परामर्श

नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन,209 मरीजो का जांच कर,डॉक्टरों ने दिया परामर्श

चंदवारा।। जीवन सवेरा फाउंडेशन के बैनर तले निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार को मदनगुंडी (चंदवारा) में किया गया। हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, दम्मा, गठिया,हार्ट ,साईटिका के मरीजों का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच कर उचित परामर्श दिया गया एवं दवा भी दी गयी। निःशुल्क शिविर का उद्धघाटन फीता काटकर स्थानीय मुखिया रामदेव यादव एवं जीवन सवेरा फाउंडेशन के डायरेक्ट एवं संस्थापक सरवर हयात खान, उदय चंद्र किशोर एवं राजू भाटिया ने किया।

जीवन सवेरा फाउंडेशन के संस्थापक सरवर हयात खानएवं उदय चंद्र किशोर ने कहा कि शिविर का उदेश्य गरीब और वंचितों को स्वास्थ्य सुविधा और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए किया गया है। संस्था आम लोगों को मंहगी स्वास्थ्य सेवा के बदले निःशुल्क जांच एवं ईलाज देने के लिए प्रतिबद्ध है। आनेवाले समय ग्रामीण क्षेत्रो में बच्चो के शिक्षा के लिए भी काम करेंगे। शिविर में डॉक्टर मणिकांत गुप्ता, डॉ राकेश रौशन, डॉ किरण कुमारी,डॉ निरुपमा ने 209 मरीजो का जांच कर परामर्श दिया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य कर्मियों का भी योगदान रहा।

Top