You are here
Home > Jharkhand > 1800 बूथ सदस्य मिशन मोड में करेंगे काम,हर सदस्य करेंगे 50 वोट की गोलबंदी-संतोष मानव

1800 बूथ सदस्य मिशन मोड में करेंगे काम,हर सदस्य करेंगे 50 वोट की गोलबंदी-संतोष मानव

आम आदमी पार्टी । झुमरीतिलैया। कोडरमा विधानसभा में आम आदमी पार्टी का बूथ जोड़ो अभियान प्रारंभ हो गया है। इसके तहत बूथ कमेटियों का गठन किया जा रहा है। हर बूथ पर पांच-पांच लोगों की टीम बनाई जा रही है। मंगलवार को झुमरीतिलैया नगर परिषद के गुमो बरवाडीह, जरगा पंचायत के झरखी विशुनपुर और कर्मटाड़ में बैठक कर बूथ कमेटी बनाई गई। झरखी विशुनपुर में कैलाश सिंह, सोमर सिंह, ब्रहम्देव सिंह, कर्मटाड़ में राजेंद्र भुईयां, गोपाल कुमार भुईयां, गुमो में मोहम्मद सरताज, मोहम्मद नियामत हुसैन, सनाउल्लाह, मोहम्मद नौशाद, अब्दुल हमीद, अस्मत अली, शिवकांत सिन्हा आदि को बूथ कमेटी का सदस्य बनाया गया । बूथ जोड़ो अभियान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ. संतोष मानव, जिला अध्यक्ष विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष दामोदर यादव और सुदर्शन विश्वकर्मा आदि शामिल हुए। बैठकों में संतोष मानव ने कहा कि इस बार कोडरमा में झाड़ू चलेगी। विधानसभा की 352 बूथों पर अठारह सौ बूथ कमेटी के सदस्य होंगे। हर सदस्य की जिम्मेदारी 50 वोटों की होगी। इस तरह नब्बे हजार वोट लाकर आप की जीत होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पानी-बिजली, शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। आप की सरकार बनने पर ऐसा ही काम झारखंड में भी होगा। विनय सिंह ने कहा कि दस सितंबर तक अठारह सौ बूथ मेंबर बना लेंगे। दामोदर यादव ने कहा कि झारखंड की बदहाली से जनता परेशान है, वह आप में विकल्प देख रही है। सुदर्शन विश्वकर्मा ने कहा कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में तीन हजार कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करेंगे। आटो-चालक- मैकेनिक संध की बैठक: पूर्णिमा टाकीज के पास आप समर्थित आटो चालक-मैकेनिक संध की बैठक में आटो चालको को टी-शर्ट, रेनकोट उपलब्ध करवाने, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय हुआ। बैठक में दामोदर यादव, सुदर्शन विश्वकर्मा, ग्यासुद्दीन, सूरज कुमार, संदीप कुमार, राजा कुमार, मुकेश कुमार, गोविंद मोदी, वासुदेव यादव, संतोष पांडे, पवन दास आदि शामिल हुए।

Top