You are here
Home > Jharkhand > डिस्ट्रिक्ट योगासन प्रतियोगिता मे 118 खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक,फाइनल कल

डिस्ट्रिक्ट योगासन प्रतियोगिता मे 118 खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक,फाइनल कल

कोडरमा जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स सेमीफाइनल प्रतियोगिता 2022 सम्पन्न

16 वर्ष के ऊपर की सभी प्रतियोगिता होगी कल

झुमरी तिलैया – चौथी कोडरमा जिला योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022 का आयोजन गौरी शंकर मंदिर रोड स्थित श्री माहुरी भवन झुमरी तिलैया मे दूसरे दिन की सभी प्रतियोगिता संपन्न हुई। दूसरे दिन के मुख्य अतिथि श्री अरविन्द कुमार यादव आशिस्टेंट कमांडेंट सी आई एस एफ मौजूद थे ।अपने संबोधन में कहा कि योग शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा माध्यम है योग ने बहुत से युवाओ को रोजगार का अवसर दिया है। बहुत से झारखण्ड के बच्चे देश विदेश मे योग की शिक्षा देकर अपना जीवन व्यापन कर रहे है विशिष्ट अतिथि के रूप में तरवे सर्विस स्टेशन के प्रोपराइटर अनीता तरवे , ऑक्सब्रिज के डायरेक्टर कुमार सौरभ, डेवलपमेंट ऑफिसर एलआईसी अमित कुमार, मोंटी विकास भदानी , अजीत बर्मन उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता मे मॉडर्न पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, मेरिडियन अकैडमी, कैलाश राय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल किडजी स्कूल, ग्रिजली पब्लिक स्कूल आकाश योगा सेंटर, शेमरोक गुरुकुल , आर भी एस, डीआरएस मेमोरियल, मेरिडियन किड्स फ्लोरेट, मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लक्स कान्वेंट स्कूल डोमचांच, ज्ञान बुद्धि इंटरनेशनल स्कूल, एलबी इंटरनेशनल स्कूल , स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, शारदा शिशु विद्या मंदिर, श्री दिगंबर जैन विद्यालय, चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल, गुरुकुल शिक्षण संस्थान विद्यालय, विवेकानंद विद्यालय, आदर्श विद्यालय, नटखट प्ले स्कूल, जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल, माउंट एंजल रेजिडेंशियल स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, जे डी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका राष्ट्रीय रेफरी रजनी बक्शी, आदित्य कुमार, कृष्णा कुमार राय, राज्य रेफरी सलोनी कुमारी, शुभम वर्मा, उमेश विश्वकर्मा, मनोज कुमार यादव निभा रहे है प्रतियोगिता को सफल बनाने में ईशा कुमारी, अमिता मोदी, प्रतीक कुमार, गुनगुन सेठ , स्वीटी मोदी, राखी कुमारी, पलवी कुमारी, खुशबू कुमारी, सतीश सिन्हा, बिरजू शर्मा, मित्तल कुमार, हर्ष कुमार, कविता कुमारी, ईशा कुमारी, आस्था कुमारी अपना योगदान दे रहे हैं।

इस प्रतियोगिता का मंच संचालन ऑक्साब्रिज प्रशिक्षुओं द्वारा किया जा रहा है ईशा प्रकाश, राज नंदनी, खुशबु प्रवीण, शालिनी सोनम , मुस्कान प्रवीण, प्रिंस कुमार मोदी कर रहे है।

Top