You are here
Home > Jharkhand > सावधान फेक न्यूज़ ना फैलाएं!

सावधान फेक न्यूज़ ना फैलाएं!

सोशल मीडिया में गलत और भ्रामक सूचनाओं के आदान प्रदान से अफ़वाह फैलाई जाती है। ऐसी सूचनाओं को कुछ लोगों द्वारा पोस्ट किया जाता ,जिसका सच के साथ कोई रिश्ता नही होता। दरअसल व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर कॉपी-पेस्ट करने के चक्कर मे लोग ऐसी सूचनाओं को बिना कोई जांच पड़ताल या पुष्टि के पोस्ट कर देते है, जिसकी सच्चाई कुछ और होती है। इस तरह के खबरें फेक न्यूज़ कहलाती है। फेक न्यूज़ दूसरे शब्दों में झूठी खबरें कहलाती है। अगर आप भी बिना तथ्य के सोशल मीडिया में कॉपी-पेस्ट कर भ्रामक और फेक न्यूज़ पोस्ट करते है तो आप पर कार्रवाई हो सकती है।बीजेपी आईटी एंड एसएम कोडरमा ग्रुप में 9939999502  no के व्हाट्सएप्प नंबर से केरु सिंह नामक व्यक्ति ने व्हाट्सएप्प पोस्ट किया है। जिसमें 15-20 लोगों के ग्रुप हथियार के साथ आने का फेक न्यूज़ पोस्ट किया है। इस बाबत कोडरमा एसपी एम तमिल वाणन ने बताया कि यह एक अफवाह है। किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नही है। लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उक्त पोस्ट की सूचनाएं फर्जी खबर है, किसी भी तरह का कोई ग्रुप कोडरमा में नही आया है। कोडरमा एसपी ने आम नागरिकों को झूठी खबरों से जागरूक रहने और अपने आस पड़ोस, दोस्तो को जागरूक रखने की बात कही है।

Top