You are here
Home > Jharkhand > रक्त विसंगति की जानकारी जीवन के लिए महत्वपूर्ण – वैद्यनाथ उरांव

रक्त विसंगति की जानकारी जीवन के लिए महत्वपूर्ण – वैद्यनाथ उरांव


सतगावां।।। राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के द्वारा कनेसेक्स फाउंडेशन के सहयोग से ” प्रेरणा ” कार्यक्रम के तहत आर एच विसंगति विषय पर प्रशिक्षण सतगावां सीएचसी में फ्रंटलाइन वर्कर (ए एन एम, सहिया एवं सेविका ) के लिये प्रारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण पूरे जिले में फ्रंटलाइन वर्कर के लिए आयोजित होना है।
प्रशिक्षण का प्रारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव,डॉ हेमंत चंद्रा एवं आर जे एस एस के सचिव मनोज दांगी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ हेमंत चंद्रा ने कहा कि आरएच विसंगति यानी कि निगेटिव समूह की रक्त वाली महिलाओं को प्रसव पूर्व प्रसव के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत रहती है यदि उसके पेट में पल रहे बच्चे पॉजिटिव हो तो, समुदाय जागरूक हो तो समाधान भी शत-प्रतिशत है।
प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान जिस महत्वपूर्ण मुद्दे के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया है,इस समस्या से मैं भी अभी तक अपरिचित था । जिला प्रशासन इस तरह के मुद्दों के लिए संवेदनशील है। इसी का परिणाम है कि 2 दिनों के अंदर इस तरह का प्रशिक्षण जिले में प्रारंभ हो पाया है। आप सभी फ्रंटलाइन वर्कर बढ़िया से प्रशिक्षण ले और समाज के आखिरी माताओं बहनों तक इसे पहुंचाएं जिससे होने वाले भारी क्षति से बचा जा सके। प्रशिक्षण का संचालन कार्यक्रम समन्वयक तुलसी साहू ने किया। प्रशिक्षक के रूप में अशोक कुमार यादव एवं मनीष कुमार उपस्थित रहे।बी.पी.एम मनोज राम कार्यक्रम में उपस्थित रहे । प्रशिक्षण में ए एन एम सरिता, सुधीर कुमारी,पुष्पा कश्यप, पिंकी कुमारी, मंजू एक्का, रेखा कुमारी,प्रिया सिंह, आशा कुमारी, लूसी कुमारी, सोनी कुमारी ,अरुणा सिन्हा, सेविका सुनैना कुमारी, सोनी कुमारी,नुसरत जहां,पार्वती कुमारी,सहिया शांति देवी, सीता देवी, सिया देवी, विद्या देवी मंजू देवी इत्यादि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं ने 2 सत्र में 65 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण में धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक निर्भय कुल ने उपायुक्त कोडरमा, उप विकास आयुक्त कोडरमा, अपर समाहर्ता कोडरमा, सिविल सर्जन कोडरमा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कोडरमा के प्रति हृदय से आभार जताया जिनके मार्गदर्शन और निर्देशन में यह कार्यक्रम प्रारंभ हो पाया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सतगावां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सतगावां के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में बीपीएम मनोज कुमार, लिपिक बाबूलाल कुमार सीडीपीओ कार्यालय, बीटीटी पवन कुमार, सुरेश राय, रितेश कुमार, जोस्फीन एक्का चंद्र देव राय पंकज कुमार इत्यादि ने सहयोग किया l

Top