You are here
Home > Jharkhand > विभावि कुलपति पर अभाविप के हमले की निंदा

विभावि कुलपति पर अभाविप के हमले की निंदा

रांची । एआईपीएसएन,बीजीवीएस, साइंस फ़ॉर सोसाइटी, जेएसए,साइंस फोरम और जनवादी लेखक संघ ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर विनोबा भावे विश्वविद्यालय हज़ारीबाग़ के कुलपति सह प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ रमेश शरण पर हमले की कड़ी निंदा की है। जारी प्रेस वार्ता में कहा गया है कि आरएसएस प्रशिक्षित अभाविप से जुड़े सामाजिक तत्वों द्वारा रॉची विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में चल रहे विमेंन्स स्टडी सेन्टर की बैठक में किऐ गये जघन्य हमले कि कङी भर्त्सना करते है। कहा कि यह कोई समान्य घटनाक्रम नही है। यह बुद्धीजीवी समुदाय को “माओवादियों” कहकर उन्हें आंतकित करने और चुप कराने की सोची समझी साजिश का हिस्सा है। क्योंकि वैसे बुद्धीजीवी जो वैज्ञानिक अवधारणा “साम्प्रदायिक सद्भाव के भारत की संविधान की रक्षा की बात करते हैं वे ईन ताकतों के लिए बङी बाधा है। ऐसे तत्व भ्रष्ट ठेकेदारों व सम्प्रादिक राजनीतिक करने वाले एजेन्ट के रुप में काम कर रहे हैं,ताकि उनके निहित स्वार्थ वाले एजेंडे मूर्त रुप दिया जा सके। हम इस घटना से आक्रोशित है क्योंकि यह घटना अशोभनीय ही नहीं पुरी तरह अवांछनीय है। हम उम्मीद करते हैं कि राज्य की कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल इस घटना के दोषी तत्वों के खिलाफ उचित करवाई का आदेश देकर शैक्षणिक महौल को प्रदूषित होने से बचाने का प्रयास करेगें। विज्ञप्ति जारी करने वालों में डॉ काशीनाथ चटर्जी – एआईपीएसएन,असीम सरकार -बीजीवीएस,डीएन एस आनंद – सांईस फोर सोसाइटी,समीर दास – जेएसए,प्रोफेसर शिशिर कुमार – सांईस फौरम,डॉ अली इमाम खान – जलेस के नाम शामिल है।

Top