You are here
Home > Jharkhand > मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुभारंभ

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुभारंभ

कोडरमा। बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में  मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत 0-1 एकड़ कृषि भूमि वालों को 5000 और 1-5 एकड़ वालों को प्रति एकड़ 5000 रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उदेश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की है, ताकि वे कर्ज के बोझ तले दबे नही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव शामिल हुए। कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश घोलप,एसपी एम तमिल वाणन, जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डीडीसी आलोक त्रिवेदी,अपर समाहर्ता अनिल तिर्की,जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की,एसडीओ विजय वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिलेभर के किसान भाई भी उपस्थित रहे, उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रथम क़िस्त हस्तांतरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोडरमा बीडीओ मिथिलेश कुमार ने किया।

Top