You are here
Home > Jharkhand > मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2019: बालिका वर्ग का मैच रहा रोमांचक

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2019: बालिका वर्ग का मैच रहा रोमांचक

झुमरीतिलैया: जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2019 का बालिका वर्ग का मैच मंगलवार को झुमरीतिलैया के सी. एच. हाई स्कूल के खेल मैदान में खेला गया। बालिका वर्ग को दो ग्रुप में बाटा गया, जिसमे A ग्रुप में डोमचाच, चंदवारा और सतगांवा की टीम को रखा गया वहीं B ग्रुप में कोडरमा, मरकच्चो और जयनगर की टीम को रखा गया। पहला मैच डोमचांच टीम के नहीं आने से चंदवारा को वॉक ओवर मिला वहीं दूसरा मैच भी कोडरमा टीम के नही आने से मरकच्चो टीम को वॉक ओवर का फायदा मिला। तीसरा मैच चंदवारा बनाम सतगांवा के बीच खेला गया। यह मैच गोलरहित रहा। दोनो टीम को 1-1 अंक से सन्तोष करना पडा। चौथा मैच मरकच्चो बनाम जयनगर के बीच खेला गया। यह मैच भी 1-1 गोल से बराबरी पर रहा। मरकच्चो की ओर से सुमन कुमारी और जयनगर की ओर से हिरामुनी तिर्की ने 1-1 गोल किया। पांचवा और छटा मैच भी सतगांवा और जयनगर टीम को डोमचाच और कोडरमा टीम के नही आने से वॉक ओवर का फायदा मिला वहीं अंक तालिका मे बराबरी होने पर जयनगर का मुकाबला मरकच्चो से हुआ जिसमे मैच अवधी के दौरान दोनो टीम के गोल नही करने से मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट में हुआ जिसमे जयनगर की टीम ने मरकच्चो को 3-2 से पराजित कर ग्रुप B से फाइनल मे अपनी जगह पक्की की अंक तालिका में बराबरी होने पर ग्रुप A से सतगांवा और चंदवारा की टीम को दोबारा मैच खेलना पडा जिसमे दोनो टीम मैच अवधी तक गोल रहित रही।

यहाँ भी फैसला पेनाल्टी से हुआ जिसमे सतगांवा की टीम ने चंदवारा को 4-1 से पराजित कर फाइनल मे अपनी जगह बनाई। अब 28 अगस्त को झुमरी तिलैया के सी. एच. हाई स्कूल के खेल मैदान मे बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला जयनगर बनाम चंदवारा वहीं बालिका वर्ग मे फाइनल मुकाबला सतगांवा बनाम जयनगर से होगा। निर्णायक की भूमिका कुंदन कुमार, विनायक कुमार, सुजीत कुमार और रीकाल ने निभाई। टूर्नामेंट को सफल बनाने मे जिला खेल पदाधिकारी राजेश साहू, सहायक कुमार सौरभ, जिला फुटबाल ऐसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवनीत ओझा, सी. एच. हाई स्कूल के प्राचार्य कार्तिक तिवारी, सोनू कुमार, शारिरीक शिक्षक संजय कुमार यादव, अजीत कुमार, दिनेश कुमार, अर्चना सिंह आदि लगे हुए है। मौके पर अरशद खान, भारत बक्शी, नितिन ओझा, समीर यादव, गुड्डू जयसवाल, सोनू केशरी आदि मौजूद थे।

Top