You are here
Home > Jharkhand > बिजली की लचर आपूर्ति भाजपा सरकार की नाकामी – सईद नसीम

बिजली की लचर आपूर्ति भाजपा सरकार की नाकामी – सईद नसीम

कोडरमा : कोडरमा जिले में बिजली संकट गहराता जा रहा है। झुमरीतिलैया शहर में बिजली की स्थिति बद से बदत्तर है। आंधी-पानी हो तो बिजली गुल, वहीं गर्मी ऑन तो बिजली गॉन। छोटे मोटे कल कारखाने जो बिजली से चलते हैं ठप पड़े हैं। रोजाना बिजली को लेकर आमजन में हाहाकार की स्थिति है। पिछले साढ़े चार साल में बिजली की उपलब्घता की स्थिति पर गौर करें, तो किसी भी परस्थितियों में भी कोडरमा में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पायी है। उक्त बातें कांग्रेस नेता सईद नसीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है। उन्होंने कहा कि हाल ये है कि राज्य के मुख्यमंत्री राज्य की राजधानी रांची में भी अब तक जीरो कट पावर नहीं करवा पाये हैं। ऐसे में इनके अनुसरण कर रहे जिले के जुमलेबाज़ नेताओं की बात पर भरोसा नही किया जा सकता है। मुख्यमंत्री के साथ बिजली वितरण निगम के एमडी भी पिछले साढ़े चार साल से दावा पर दावा करते रहे कि राज्य में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जायेगी जिसमे कोडरमा भी शामिल है। कोडरमा में जीरोकट बिजली के बारे में जानकारी लिये जाने पर बाँझेडीह प्लांट के अधिकारियों द्वारा बताया कि इस प्लांट से कोडरमा के लिए 25 मेगावाट बिजली झुमरीतिलैया शहर को दिया जा रहा है। अगर इसके बाद भी शहर में बिजली नदारद है तो समझा जाय की सरकार को आम नागरिकों के मूलभूत जरूरते भी पूरी करने में नाकाम है। झारखंड राज्य की ऊर्जा नीति के तहत झारखंड में कोई पावर प्लांट लगाने पर स्थापित क्षमता का 25 फीसदी बिजली राज्य को देने की बाध्यता है। हमारा झारखण्ड दुसरे प्रदेशो को बिजली देता है। सईद नसीम ने कहा कि यह बहुत ही बड़ी गौरवान्वित करने वाली बात है, लेकिन दुख भी है कि चिराग तले अंधेरा हो रखा है। झारखंड का बंटवारा जिस उद्देश्य के लिए हुआ था की सबको मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली पानी अच्छी सड़के आदि पुर्ण रूप से मिलेगी वह आज तक पूरा नही हुआ है और 2000 से चली आ रही समस्या का अंत भी होता नही दिख रहा है। “जब बांझेडीह से राज्य की ऊर्जा नीति के तहत 25 मेगावॉट सिर्फ झुमरीतिलैया शहर को मिलनी है।“ फिर भी अगर जीरोकट नही हो पाया तो दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार की नीतियों का लाभ आमजन को नही मिल पा रहा है। 25 मेगावॉट बिजली मिलने के बाद भी झुमरीतिलैया शहर को निर्बाध बिजली देने के हक से वंचित रखा गया है,बिजली की स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसके लिये तो जिम्मेदार वर्तमान में भजपा सरकार है।घोषणा और दावा तो होते रहे लेकिन सच ये है कि घोषणा और दावा को पूरा करने के लिये भाजपा सरकार ने साढ़े चार सालों में कुछ भी नहीं किया यही वजह है कि आज पूरा राज्य समेत जिला कोडरमा बिजली संकट से जूझ रहा है। सईद नसीम ने जिले के उपायुक्त के साथ स्थानीय सांसद विधायक से नम्रता पूर्वक विनती की है इस पर तत्काल संज्ञान ले ताकि जिले के साथ शहरवासियों को निर्बाध बिजली मिल सके। ीम_ϟ���

Top