You are here
Home > Crime > बच्चो चोर के शक में भीड़तंत्र का शिकार 6 नौजवान,पुलिस के साथ धक्का मुक्की

बच्चो चोर के शक में भीड़तंत्र का शिकार 6 नौजवान,पुलिस के साथ धक्का मुक्की

भीड़तंत्र के आगे कानून व्यवस्था ध्वस्त,जयनगर में भीड़ ने 6 लोगों को पीटा

बरकट्ठा क्षेत्र के तीन युवक जिसकी पहले पिटाई
यूपी के रहने वाले तीन युवक जो घटना देख रुक कर ग्रामीणों से जानकारी ले रहे थे

पुलिस वाहन व एम्बूलेंस से उतारकर लोगों को पीटा,सनक से मानवता तार तार
बच्चो चोर के शक में भीड़तंत्र का शिकार 6 नौजवान,पुलिस के साथ धक्का मुक्की

कोडरमा/जयनगर। बेरोजगारी पर गुस्सा नही,मंहगाई के खिलाफ भी नही,अस्पताल में ईलाज व्यवस्था हो इसके लिए भी गुस्सा नही,ना भ्रष्टाचार के खिलाफ गुस्सा है और ना ही शिक्षा,रोजगार के लिए। फिर लोगों को इतना गुस्सा क्यो आ रहा है की कानून को अपने हांथो में लेकर लोगों की पिटाई कर दे रहें है। भीड़ की कोई पहचान नही होती,लेकिन हर भीड़ में कानून की धज्जियां उड़ानें वाले जरुर होते है। क्योकि कुछ लोग होते है,जो भीड़ के शक्ल में अपने गुस्से का इजहार हिंसक हो कर करते हैं। सनक सी सोच लोगों की यूंही नही हो जाती,इसके पीछे कई तरह की घटनाक्रम का सीधा जुड़ाव होता है। जयनगर थाना में लगातार दूसरे दिन मॉब लीचिंग का मामला सामने आना स्वस्थ्य समाज के सपने को चकनाचूर करने जैसा है। 2 सितंबर को इरगो बाद निवासी की बच्चा चोर के नाम पर पिटायी कर दी गयी थी। हालांकि बाद में यह मामला जमीन विवाद से भी जुड़ा हुआ प्रतीक हुआ। लेकिन,भीड़ बच्चा चोर के शोर मचाने से जुटी थी और हिंसक हुई थी। 24 घंटे की भीतर जयनगर थाना में एकबार फिर बच्चा चोर के शक के आधार पर 6 लोगों को भीड़ नें जमकर पिटायी कर दी। भीड़ का साहस ईतना बढ़ गया की जिस 108 एम्बूलेंस से घायल लोगो को अस्पताल ले जाया जा रहा था,उस गाड़ी से निकालकर भीड़ नें पिटा। पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की हुई।


एम्बुलेंस से उतार कर युवकों की पिटायी

पुलिस वाहन को घेरे भीड़


जयनगर थाना के योगियाटिल्हा पंचायत के प्रतापपुर स्थित नदी के पास ग्रामिणों ने अंजान तीन लोगों को रोककर पुछताछ किया,पुछताछ के दौरान भीड़ में से बच्चा चोर है,बच्चा चोरी करने आया है कहतें ही लोग तीनों लोगों पर टूट पड़े। ये तीन लोग घंघरी,डुमरीयाटांड,बरकट्ठा के महादेव सोरेन,नरेेेश सोरेेन ,अनिल सोरेन के रुप में पहचान किया गया है। इन्हें पिटते देख वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने अपनी कार रोक दी। वह भीड़ से पुछने लगा क्यो मार रहें है,बस फिर क्या था भीड़ ने इन्हें भी अपने राडार में ले लिया। बच्चा चोर के सहयोगी बोलकर इन्हें भी वाहन से उतारकर जमकर पीटा गया। इनके वाहन के षीषे तोड़ दिया गया। ये लोग कार में खिलौना और कॉस्मेटिक,गिफट का सामान फेरी कर बेचने का काम करते थे। उतरप्रदेश के मो. असलम,मो. विलास,करामत अली के रुप में इनकी पहचान हुई है। बच्चा चोर की शक पर भीड़ द्वारा पिटायी मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रवि किशोर,एएसआई विजय कुमार गिरी,मनोज कुमार दल बल के साथ पहुंचकर भीड़ से निकालकर अपने कब्जे मे लेकर जान बचायी। सभी युवको को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज कराया गया। यहां से गंभीर रुप से घायल नरेश सोरेन,अनिल सोरेन और महादेव सोरेन को 108 एंबूलेस से सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में भीड़ नें एबूंलेस रोककर लाठी-डंडो से लैस भीड़ नें दुबारा एंबुलेंस से उतार कर जमकर पिटायी किया। साथ ही भीड़ ने पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी के साथ भी धक्का मुक्की किया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ विजय हेमराज खलको,थाना प्रभारी रवि किशोर पुलिस बल नें भीड़ को हल्का बल प्रयोग करते हुए तीतर-बितर किया। घटना में घायलों का बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना को लेकर जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है।

जयनगर पुलिस

Top