You are here
Home > Jharkhand > नौ महीनें पेट में-बेटी जन्मी तो फेंक दिया खेत में,मानवता हुआ शर्मशार

नौ महीनें पेट में-बेटी जन्मी तो फेंक दिया खेत में,मानवता हुआ शर्मशार

कोडरमा : जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने एक खेत के समीप झाड़ी से लावारिस हालत में नवजात को बरामद किया है। नवजात शिशु को झाड़ी में फेके जाने की सूचना पर थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद थाना ने पुलिस कंट्रोल से सरस्वती देवी के सहयोग से नवजात शिशु को झाड़ी से उठाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त बच्ची को स्वस्थ बताया और उसे जन्म के दौरान पडने वाला टीकाकरण दिया गया। इधर नवजात शिशु मिलते लोग जमा हो गये। इधर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिवाकर यादव ने बताया कि नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार जयनगर निवासी शाहबजनु खान ने सुबह में अपने बकरी चराने के दौरान पेट्रोल पंप के समीप एक खेत में तीन चार कुत्ते को चिल्लाते देख कर वह कुत्ते के पास पहुंचा। जहां बगल की झाड़ी में देखा कि एक नवजात शिशु फेंका हुआ है। जानकारी मिलते ही जिप सदस्य पवन सिंह, राजकुमार यादव,राजू सिंह,एजाज खान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने घटनास्थल पर नवजात बच्चे को देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जहां पुलिस ने महिला कांस्टेबल सरस्वती के  सहयोग से नवजात बच्चे को झाड़ी से लाकर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इधर थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद नें बताया कि नवजात शिशु स्वस्थ रहने पर उसे सीडब्ल्यूसी कोडरमा को सौंप दिया गया। इधर सीडब्ल्यूसी के अधिकारी ने बताया कि बच्ची को सदर अस्पताल में इलाज कराया जाएगा। बाद में उसे सीडब्ल्यूसी आश्रम झुमरीतिलैया में रखा जाएगा।

Top