You are here
Home > Jharkhand > पासावा ने की सरकार से लॉक डाउन बढ़ने पर 4 घंटे किताब दुकान खुलवाने की मांग

पासावा ने की सरकार से लॉक डाउन बढ़ने पर 4 घंटे किताब दुकान खुलवाने की मांग

आवश्यक सेवाओं की तरह सुबह शाम और होम डिलीवरी सुविधा के साथ खोले जाएं किताब-स्टेशनरी दुकान-तौफीक हुसैन

कोडरमा – प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन नें कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर जारी लॉकडाउन की समय सीमा आगे बढ़ाया जाता है तो ऐसी परिस्थिति में किताब दुकानों को 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम को खोलने की मांग किया है। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,डीसी एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों से किताब दुकानों को खोलने और किताब दुकान के व्यवस्थापकों को पुस्तकों की होम डिलीवरी करने की अनुमति देने की मांग की है। प्रदेश सचिव ने कहा कि लॉक डाउन में ऑनलाइन पढ़ाई स्टेशनरी के बिना कारगर साबित नही हो पा रही है। एसोसिएशन के संरक्षक ओपी राय,जिला अध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल, सीताराम शर्मा,अब्दुल रहमान,दिलीप यादव,अभय कुमार,प्रवीण कुमार,मनोज साह,नीलकंठ वर्णवाल,अनिल दास,अजय कुमार,रंजीत पांडे, जयप्रकाश मेहता,अजय अग्रवाल, दीपक कुमार, हीरामन मिस्त्री,आरिफ अंसारी, संघ के पदाधिकारियों व राज्य एवं जिलें के विद्यालय के संचालक,संचालिका एवं प्राचार्य ने विशेष रूप से कहा कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक अध्ययन को ध्यान में रखते हुए किताब दुकानों को दो चार घंटे प्रतिदिन खोला जाना अति आवश्यक है। जिस प्रकार सरकार ने खाद्य पदार्थों एवं अन्य जरूरत के सामग्रियों के लिए व्यवस्था की है। उसी प्रकार देश के भविष्य बच्चों (विद्यार्थियों) के लिए भी कॉपी,किताब एवं स्टेशनरी से जुड़ी सामग्री की व्यवस्था उपलब्ध की जाए। कॉपी किताब नहीं होने के कारण बच्चों का पठन-पाठन कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा हैं। साथ ही एसोसिएशन पुस्तक दुकानों के व्यवस्थापक से भी आग्रह करती है कि अधिकारियों द्वारा अनुमति मिलने के पश्चात लॉकडाउन के अंतर्गत दिए गए समय और पुस्तकों के वितरण के उपरांत सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे एवं अभिभावकों को पुस्तकों की होम डिलीवरी की सुविधा भी अवश्य देंगे इस कार्य के सहयोग में सभी विद्यालय प्रबंधक आपके साथ सहयोग के रूप में तत्पर रहेंगे।

Top