You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा के सैंकड़ो आंगनबाड़ी केंद्रों में लटका ताला, सेविका-सहायिका हड़ताल पर गए

कोडरमा के सैंकड़ो आंगनबाड़ी केंद्रों में लटका ताला, सेविका-सहायिका हड़ताल पर गए

सेविका सहायिका पोषण सखी का अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

राज्य सरकार धोखेबाज है : संजय पासवान

कोडरमा – आंगनबाड़ी कर्मियों को न्यूनतम 18 हजार मानदेय देने की मांग पर राज्यव्यापी हड़ताल का समर्थन मे सीटू से सम्बन्धित झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ के बैनर तले जिले के 749 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे गुरुवार से ताला लटक गया है, जिसके कारण 25 हजार आंगनबाड़ी बच्चों का खिचड़ी बंद हो गया तथा सेविका सहायिका पोषण सखी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है. हड़ताल के पक्ष मे दुर्गा मंडप से विशाल जुलूस निकाला गया जो कोडरमा बाजार होते हुए समाहरणालय पहुँचकर प्रदर्शन व सभा मे तब्दील हो गया. जुलूस मे धोखेबाज रघुवर सरकार मुर्दाबाद, 18 हजार मानदेय देना होगा, आईसीडीएस का निजीकरण बंद करो, प्री स्कूल आंगनबाड़ी मे सुनिश्चित करो आदि नारे लगाये जा रहे थे. जिलाध्यक्ष मीरा देवी की अध्यक्षता व जिला सचिव पूर्णिमा राय और सरिता रानी के संयुक्त संचालन मे हुई सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि झारखंड की भाजपानीत रघुवर सरकार धोखेबाज है. डेढ़ साल पूर्व लिखित समझौता के बावजूद सेविका सहायिका से वादाखिलाफी कर मानदेय मे एक रूपया भी बढ़ोतरी नहीं किया गया. देश मे पोलियो मुक्त भारत बनाने मे सेविका सहायिका का सबसे बड़ा योगदान है, सरकार की सारी योजनाओं को लागू करने मे इनकी भागीदारी सबसे ज्यादा है, फिर भी यह निर्लज सरकार इनके मानदेय पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिलाध्यक्ष मीरा देवी व सचिव पूर्णिमा राय ने कहा कि गुलामों के जैसा हमसे काम लिया जाता है, आंगनबाड़ी के अलावा सुकन्या व लाडली योजना, बीएलओ का काम, पिछडी जाति का सर्वे करना, टीकाकरण, कुष्ट अभियान जैसे दर्जनों काम कराया जाता है फिर भी हमे मजदूर का भी दर्जा नहीं मिलता है और न ही सम्मानजनक मजदूरी मिलता है. यह सरकार मजदूर कर्मचारी विरोधी है, विधान सभा चुनाव मे सबक सीखाया जाएगा। सभा को सरिता रानी, सुरेन्द्र पाण्डेय, शकुन्तला मेहता, सुनीता दास, सरस्वती देवी, सुदामा देवी, मंजू मेहता, शोभा प्रसाद, उर्मिला देवी, चींतामनी देवी ने सम्बोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन मंजू मेहता ने किया.

हड़ताल से प्रभाव


749 आंगनबाड़ी केन्द्र मे ताला लटकेगा
3-6 वर्ष के 25 हजार बच्चों का भोजन बंद
सुकन्या व लाडली योजना का काम ठप
महीना भर चलने वाला पोषण अभियान बंद
बीएलओ का काम ठप और मतदाता पुनीरीक्षण का काम बंद

बच्चों का टीकाकरण प्रभावित

प्रदर्शन मे सरिता सिन्हा, कुमारी अनामिका, संध्या कुमारी, अर्चना, प्रीति सागर, उषा, नुसरत बानो, रेखा कुमारी, प्रभा, मुन्नी दास, सुलेखा, आशा रवानी, चाइना देवी, सोनी कुमारी, रीता, संगीता, बेबी, वीमला देवी, निलम, किरण देवी, अनीता देवी, दीपा, रूपा देवी, बेबी, स्वर्णलता, अनीता कुमारी, रीना, सुनैना देवी, गीता देवी, बबीता देवी, नीतू, सुमन्ती, सीमा, सुलेखा, सविता, रिंकी कुमारी, पार्वती देवी, नुसरत बानो, आशा कुमारी, सुमा देवी, साजदा खातुन, नाजरा प्रवीण सहित सैकड़ों सेविका सहायिका और पोषण सखी शामिल थी.

Top