You are here
Home > Jharkhand > राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, कोडरमा के वरीय अधिकारियों ने किया रक्तदान

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, कोडरमा के वरीय अधिकारियों ने किया रक्तदान

Blood donation camp organised by dc koderma on 1st October

रक्तदान महादान है, आगे बढ़कर करे रक्तदानः डीसी रमेश घोलप

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त महोदय ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान हेतु सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने एक सर्वे का जिक्र करते हुए बताया कि जिला के जनसंख्या का एक प्रतिशत यूनिट ब्लड बैंक में ब्लड हमेशा उपलब्ध होना चाहिए. जिससे जिलावासियों की गंभीर बीमारी या आपात स्वास्थ्य स्थिति के समय ब्लड की कमी का पूरा किया जा सके.

इसी को देखते हुए सरकार के मार्गदर्शन के आलोक में जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करने को प्रेरित करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रक्तदान को जीवन दान बताते हुए लोगों में इसे जीवन का एक भाग बनाने का प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हम अपना जन्मदिन मनाते हैं, परन्तु हमें सच में किसी को अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया तो दूसरे को एक जन्म देने जैसा होता है. उन्होंने बताया कि यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर विभिन्न स्थानों यथा पुलिस कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय इत्यादि पर लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि न केवल रक्तदान करें बल्कि अपने आस-पास लोगों को भी इस हेतु जागरूक व प्रेरित करें. उन्होंने समय-समय पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का जिक्र करते हुए उनके प्रति आभार जताया.

पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने रक्तदान करने से संबंधित लोगों की भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि हमारे शरीर में प्रत्येक चार महीने में नये ब्लड का निर्माण होता है. अतः आप ये न सोचे कि रक्तदान से शरीर में कोई कमी आ जाती है, बल्कि इससे शरीर में फूर्ति आती है एंव शरीर निरोग होता है.जिप अध्यक्ष श्रीमति शालिनी गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि रक्त की एक-एक बूंद की कीमत होती है. इसका अहसास हमें तब होता है जब आपात स्थिति में इसकी आवश्यकता होती है. उन्होंने परिसर में उपस्थित लोगो को रक्तदान हेतु प्रेरित किया साथ ही लोगो से इसमें व्यापक सहभागिता की अपील की.

वरीय पदाधिकारियों ने किया रक्तदान

अनुमण्डल पदाधिकारी मनीष कुमार, निदेशक डीआरडीए नेलसम अयोन बागे, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया. शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ब्लड सैंपल कलेक्शन का कार्य किया गया. टीम में डॉ आशीष कुमार चिकित्सा पदाधिकारी, कोमिला कुमारी स्टॉफ नर्स, मो. जफर इकबाल लैब टेक्निशियन, सुरेश चंद फार्मास्टि एवं उमा शंकर राम शामिल थे. प्रेस विज्ञप्ति जारी होने तक करीब 40 यूनिट ब्लड कलेक्शन किया गया. रक्तदान करने हेतु लोगों की कतार लगी हुई थी. 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, निदेशक डीआरडीए नेलसम अयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमण्डल पदाधिकारी मनीष कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एबी प्रसाद, डॉ शरद कुमार, डॉ रमन कुमार,  डॉ मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक व अन्य मौजूद थे.

Top