You are here
Home > Crime > युवक को काम के दौरान करंट लगा, हालत गंभीर

युवक को काम के दौरान करंट लगा, हालत गंभीर

झुमरीतिलैया। तिलैया थाना क्षेत्र के न्यू कामेश्वरी हॉस्पिटल के सामने गुरुजी लाइन होटल की दीवाल पर चढ़कर तथाकथित जिओ वायर की मरम्मती कार्य कर रहा युवक 11 हज़ार वोल्ट की तार के संपर्क में आने से बुरी तरह से झुलस गया ।

जानकारी के अनुसार घटना करीब साढ़े 3 बजे दिन की है। बताया जा रहा कि बाईपास रोड में एनएच चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके कारण एनएच 31 के किनारे जेसीबी व पोकलेन मशीन लगाकर गड्ढा किया जा रहा। गड्ढा करने के कारण पूर्व में अंडरग्राउंड जिओ वायर कहीं कहीं क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे ठीक करने के लिए 4-5 की संख्या में लोग लगे थे। कार्य के दौरान एक युवक गुरुजी लाइन होटल की दीवाल पर चढ़कर वायर को चढ़ा रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजरी 11 हज़ार वोल्ट से प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। संपर्क में आते ही तेज आवाज़ आई और युवक के शरीर मे आग लग गयी। आनन फानन में लोगों ने आग बुझाया और गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर निजी अस्पताल ले गए। जानकारी के अनुसार युवक की गंभीर हालत देख रांची रेफर कर दिया गया। वही घटनास्थल पर तिलैया पुलिस के एसआई ए खलको दल बल के साथ पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल घायल युवक के बारे में नही पता चल पाया है, वो कहाँ का रहने वाला है और क्या नाम है।

लाइन होटल के छत के ऊपर बेहद करीब से गुजरा है तार

बाईपास रोड स्थित गुरुजी लाइन होटल के पक्के मकान के छत के ऊपर से बेहद करीब से 11 हज़ार का तार गुजरा है। पॉल से तार झूला होने के कारण भी यह छत के बेहद करीब से गुजरा है। बिजली विभाग ने इसपर पूर्व में ध्यान दिया होता तो शायद यह दुर्घटना नही हो पाती। स्थानीय लोगों ने बताया कि 11 हज़ार वोल्ट के तार कई दिनों से झूला हुआ था।इसी तार के संपर्क में आने से युवक दुर्घटना का शिकार हो गया और जिंदगी मौत के बीच जूझ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवे चौड़ीकरण व एनएच कार्य के दौरान अंडरग्राउंड केबल के क्षतिग्रस्त होने के कारण उसे ठीक किया जा रहा था।

Top