You are here
Home > Crime > सरकारी शराब दुकान में खाली बोतल मंगवाने का क्या है राज! नकली शराब तो नही बन रहा ?

सरकारी शराब दुकान में खाली बोतल मंगवाने का क्या है राज! नकली शराब तो नही बन रहा ?

कोडरमा – : कोडरमा में नकली शराब बनाने का मिनी फैक्टरी तो नही चल रहा ? सरकारी शराब के ठेका में काम करने वाले कर्मचारी की मिलीभगत से नकली शराब का धंधा तो नही चल रहा ? ये प्रश्न तब उठना लाजिमी है, जब एक वाहन से बीयर और शराब की खाली बोतल को ठेगा के दो कर्मचारी वाहन से मंगवा रहे हो। दरअसल,एक वाहन जंगली क्षेत्र से जा रहा था। कुछ ग्रामीण को उस गाड़ी पर शक हुआ, तो वाहन को रोककर चालक से पूछताक्ष किया। चालक ने साफ साफ बताया कि खाली बोतल मंगाने वाले सख्स कौन है? वो किस ठेका में काम करता है। 500 ₹ डीजल का और 300 रुपया भाड़ा भी देने की बात कही है।साथ ही 4 कार्टून शराब कहीं पहुंचाने की बात भी सामने आई है। अब सवाल उठता है कि खाली बोतल का सरकारी ठेका में क्या काम। कहीं ऐसा तो नही की सरकारी ठेका के जरिये नकली शराब बनाने का मिनी फैक्टरी संचालित हो रही है। क्योंकि जिस जंगली इलाके में शराब की ठेका दुकान है, वहाँ से बिहार जाने का रास्ता काफी नजदीक है। हालांकि जिस वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा था, उस ड्राइवर से बातचीत का वीडियो सामने आई है। चालक ने जिन दो व्यक्ति का नाम लिया है, वो दोनों डोमचांच के जंगली इलाक़े के एक शराब ठेका के कर्मचारी है। अब मामले की जांच होने से ही सच्चाई सामने आ पाएगी। फिलहाल ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना है कि डोमचांच के जंगली क्षेत्र से नकली शराब बन रही है और नकली शराब को बिहार भेजा जा रहा। सबसे बड़ा सवाल है कि जब सरकारी ठेका से जुड़े लोग ही ऐसे कारोबार को फलने-फुलाने में जुटे हो,तो क्या होगा।फिलहाल इस पूरे प्रकरण पर जांच की जरूरत है।तभी सच्चाई सामने आ पाएगी।

Top