You are here
Home > Jharkhand > ग्रामीण कार्य विभाग की अजीब तकनीक,पक्की सड़क पर उगा दी घास!भ्रष्टाचार की खेती से कराह रही सरकारी योजनाएं, सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी उजागर !

ग्रामीण कार्य विभाग की अजीब तकनीक,पक्की सड़क पर उगा दी घास!भ्रष्टाचार की खेती से कराह रही सरकारी योजनाएं, सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी उजागर !

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क का हाल, डीसी ने दिए जांच के आदेश

कोडरमा। झारखंड के कोडरमा में ग्रामीण कार्य विभाग की तकनीक देखकर,आप दंग रह जायेंगे। विभाग की एक सड़क निर्माण योजना में भ्रष्ट्राचार इतनी चरम सीमा पर हुई है, की आप भी इस तकनीक के कायल हो जायेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 1 करोड़ 29 लाख की लागत से साढ़े 3 किमी सड़क का निर्माण होना है। इसमें रतिथमाई से खैरीडीह तक पक्की सड़क 2021-22 में निविदा हुई थी, लेकिन 2022-23 में निर्माण कार्य शुरू हुआ, जो अब बन कर कंप्लीट हो गई है। लेकिन, अब इस सड़क पर ही घास उग आए है। यह घास इस सड़क निर्माण की पोल खोल रही है और चीख चीख कर बता रही है की, पक्की सड़क पर घास उगाने की अजीबो गरीब तकनीक कोडरमा के ग्रामीण कार्य विभाग की है। बतादें की ये वही विभाग है, जिसके मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था और पद से हटाए गए थे।

बहरहाल, सड़क निर्माण के मामले में विभाग ने भ्रष्टाचार की परत इतनी मोटी कर दी,की पक्की सड़क की परत ही पतली हो गई। बात यहीं खत्म होती तो जनता पक्की सड़क बनने की ही खुशी में खुश हो जाती। लेकिन पक्की सड़क के एक छोर पर हांथ से कुरेदने पर ही सड़क भरभरा कर टूट जा रही। सड़क में मैटेरियल के साथ अलकतरा बस सड़क का काला रंग में दिखने के लिए ही इस्तेमाल हुआ है। यह पूरी सड़क निर्माण ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में लूट का मामला गंभीर है, लेकिन उससे भी ज्यादा गंभीर है पक्की सड़क में घास का उग जाना। अब,ये घास बेचारे का क्या दोष ? भ्रष्टाचार हर परत को इतनी कमजोर कर दी की, ईमानदार घास बेचारा भ्रष्टाचार की परत से दबकर क्रांति करने हर परत को चीर कर बाहर निकल आया। भला हो कोडरमा के ग्रामीण कार्य विभाग का, जिसने इस सड़क निर्माण का नियमित जांच की खानापूर्ति कागजों पर ही करते रहे और संवेदक को योजना की राशि का भुगतान करते रहे। जिस सड़क में खराबी गांव में रहने वाली मामूली आम इंसान को हो गई, वह खराबी विभाग के इंजिनियर को क्यों नहीं दिखी, ये सवालिया निशान है। फिलहाल, मामला सामने आने पर कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने जांच कराने की बात कही है। अब देखना लाजिमी है की सड़क पर घास उगने की वजह घटिया निर्माण है या भ्रष्ट व्यवस्था का नई घास तकनीक

Top