You are here
Home > Jharkhand > झरनाकुण्डधाम में भक्तों के लिए जलाभिषेक व स्नान करने के लिए पानी की हो व्यवस्था- सईद नसीम

झरनाकुण्डधाम में भक्तों के लिए जलाभिषेक व स्नान करने के लिए पानी की हो व्यवस्था- सईद नसीम

झरनाकुण्ड से ध्वजाधारी धाम तक कांवर पद यात्रा सोमवार 8 अगस्त होने वाली है। अवगत करना है कि इस दिन झारनाकुण्ड से लाखो की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पैदल चल कर ध्वजाधारी धाम पँहुचते है। वर्तमान समय मे झारनाकुण्ड में स्थित तालाब और कुँवा में पर्याप्त जल उपलब्ध नही होने के कारण श्रद्धालुओं ओ काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ेगा। उक्त बातें कांग्रेस नेता सईद नसीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहि उन्होंने कहा कि इस पवित्र कांवर यात्रा में जल का नहाने पीने व जलाभिषेक के लिए बहुत ही महत्व है ऐसे में जिला प्रशासन से निवेदन होगा।पवित्र झारनाकुण्ड से ध्वजाधारी धाम यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को जल की समस्या से परेशान नहीं होना पड़े। सईद नसीम ने निवेदन कर मांग किया है कि जिला प्रशासन की ओर से झारनाकुण्ड में अलग-अलग जगह कम से कम 100 अस्थायी नल लगाए जाएं जिससे यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पीने के साथ नहाने व कंवर यात्रा के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। साथ ही पवित्र कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाय उन्होंने कहा कि मेरा मानना है। प्रशासन अगर इस पर गम्भीरता से कदम उठती है तो दर्शन व जल चढ़ाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को काफी फायदा मिलेगा ।

Top