You are here
Home > Jharkhand > आंगनबाड़ी संघ (सीटू) की वर्चुअल बैठक,हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

आंगनबाड़ी संघ (सीटू) की वर्चुअल बैठक,हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

कोडरमा – झारखण्ड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ जिला कमिटी की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक जूम ऐप पर सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान के मार्गदर्शन व जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद की अध्यक्षता मे संपन्न हुई. संचालन जिला सचिव वर्षा रानी ने किया. बैठक मे 7-8 अगस्त को सीटू के आह्वान पर योजना कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया.

बैठक को सम्बोधित करते हुए आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि कोविड महासंकट मे आंगनबाड़ी कर्मी जान जोखिम मे डालकर कन्टेंटमेन्ट जोन और बफर जोन मे बिना पर्याप्त सुरक्षा के कोरोना वारियर्स के रूप मे काम कर रही है, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हमलोगों को न ही 50 लाख के बीमा के दायरे मे रखा गया है और न ही अतिरिक्त भत्ता दिया जा रहा है। इसलिए लॉक डाउन मे भी हम संघर्ष के लिए बाध्य हैं. जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016 – 17 मे तीन माह का मानदेय बकाया है, आईडीबीआई बैंक मे पैसा पड़ा है. बार बार आवेदन देने के बावजूद हमारी मेहनत का पैसा देने मे जिला समाज कल्याण विभाग गंभीर नहीं है.

जिला सचिव वर्षा रानी ने कहा कि अप्रैल माह से चावल नहीं मिल रहा है, कोडरमा और मरकच्चो परियोजना मे स्टाफ की लापरवाही के कारण चार माह से पोषाहार राशि नहीं मिला है, फिर भी हम उधार लेकर बच्चों को सुखा राशन उपलब्ध करा रहे हैं। इसलिए हड़ताल को पूर्ण सफल बनाकर इन गंभीर सवालों को सरकार के कानों तक पहुँचाएंगे. बैठक मे दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत हड़ताल के पहले दिन 7 अगस्त को पंचायत स्तर पर प्रदर्शन करने एवं दूसरे दिन 8 अगस्त को परियोजना कार्यालय पहुँचकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने व 9 अगस्त अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस के दिन सीटू के आह्वान पर होने वाले सत्याग्रह मे शामिल होने निर्णय लिया गया. बैठक मे कोडरमा, चन्दवारा, सतगाँवा, मरकच्चो व डोमचाँच परियोजना से मंजू मेहता, उर्मिला देवी, मीना देवी, चिंतामणि देवी, विमला कुमारी, बेबी देवी, संध्या वर्णवाल, अनीता देवी आदि जिला कमिटी सदस्य उपस्थित थे.

Top