You are here
Home > Jharkhand > ग्रामीणों ने शिवसागर तालाब किनारे चिल्ड्रन पार्क निर्माण कराने का रखा मांग,जिप प्रधान ने ग्रामीणों को दिलाया भरोशा

ग्रामीणों ने शिवसागर तालाब किनारे चिल्ड्रन पार्क निर्माण कराने का रखा मांग,जिप प्रधान ने ग्रामीणों को दिलाया भरोशा

डोमचांच : डोमचांच प्रखंड अंतर्गत शिव सागर तालाब किनारे लगभग 30 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन सीढ़ी निर्माण एवं महिलाओं के लिये शेड निर्माण कार्य का जायजा लेने गुरुवार को जिप प्रधान शालिनी गुप्ता कार्य स्थल पहुंची। उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया और कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं होनी चाहिए। निर्माण कार्य बेहतर हो इसके लिए इंजीनियर को भी मॉनिटरिंग लगातार करने का निर्देश दिया। बतादें की कुछ माह पूर्व शिवसागर छठ तालाब किनारे छठ पूजा समिति एवं प्रबुद्ध लोगों के द्वारा तालाब किनारे 500 फीट सीढ़ी निर्माण तथा महिलाओं के लिए शेड व स्नानागार की मांग किया गया था। जिप प्रधान शालिनी गुप्ता के अथक प्रयास से योजना स्वीकृत हुई थी। ग्रामीणों ने जिप प्रधान शालिनी गुप्ता से शिवसागर तालाब के किनारे चिल्ड्रन पार्क निर्माण कराने की मांग रखी। लोगों का कहना था कि क्षेत्र में चिल्ड्रन पार्क निर्माण से बच्चों को खेलने कूदने मे काफी सहूलियत होगा। जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने चिल्ड्रन पार्क बनवाने के लिए हरसंभव मदद का भरोशा दिया।मौके पर मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता रामजी प्रसाद,कनीय अभियंता मधुरेंद्र प्रसाद छठ समिति अध्यक्ष किशोर साव,त्रिवेणी मेहता, समाजसेवी सुरेश कुमार संदीप सिंह,सीटू सिंह,किशोर प्रसाद सुजीत कुमार,अमरदीप कुमार घनश्याम साव, दिलीप मेहता के अलावे कई लोग मौजूद रहे।

Top