You are here
Home > Jharkhand > सड़क मरम्मती कार्य का निरीक्षण करने डीसी पहुंचे घाटी, गुणवत्तापूर्ण मरम्मती करने का निर्देश-डीसी

सड़क मरम्मती कार्य का निरीक्षण करने डीसी पहुंचे घाटी, गुणवत्तापूर्ण मरम्मती करने का निर्देश-डीसी

कोडरमा। जे.जे कॉलेज से मेघातरी तक एनएच-31 सड़क की स्थिति जर्जर व गढ्डे होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए परियोजना निदेशक एनएचएआई को सड़क मरम्मती कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था। एनएचएआई के द्वारा सड़क का मरम्मती कार्य किया जा रहा है, लेकिन सड़क मरम्मती के कार्य में स्थिलता के साथ कार्य किया जा रहा था। उपायुक्त रमेश घोलप ने एनएच-31 सड़क मरम्मती कार्य का निरीक्षण करने कोडरमा सीमा क्षेत्र अंतर्गत मेघातरी पहुंचे। उन्होंने सड़क मरम्मती कार्य का निरीक्षण किये। उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले तीन हफ्ते के अंदर गुणवत्तापूर्ण सड़क मरम्मती कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त के द्वारा परियोजना निदेशक को गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु लगातार मॉनिटारिंग करने का निर्देश दिये।
मौके पर मौजूद जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि एनएच-31 में बने हुए गढ्डों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मती किया जाये ताकि आवागमन की सुविधा सही हो सके। मौके पर परियोजना निदेशक एचएचएआई, थाना प्रभारी द्वारिका राम, संवेदक व अन्य मौजूद थे।

Top