You are here
Home > Jharkhand > 29 वोट पाकर बाल पंचायत पछियारीडीह की मुखिया बनी उषा कुमारी

29 वोट पाकर बाल पंचायत पछियारीडीह की मुखिया बनी उषा कुमारी

गावां ( गिरिडीह) : गावां प्रखंड के बिरने पंचायत के बाल मित्र ग्राम पछियारीडीह में बाल पंचायत का चुनाव करवाया गया। कुल 117 मत पड़े,6 वोट रदद् मान लिया गया, 29 मत पाकर उषा कुमारी मुखिया, शिवानी कुमारी कुमारी उप मुखिया,किरण कुमारी सचिव और बाकी 8 उम्मीदवार सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
मतगणना और चुनाव की घोषणा चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में की गई।पछियारीडीह में सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को समाजसेवी एवं समूह के लोगों ने माला पहनाकर शुभकामना दिया।उपस्थित ग्रामीणों ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के काम की सराहनीय भी की ।

पछियारीडीह में सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने कहा गया कि बाल मजदूरी,बाल विवाह और बाल व्यापार के ख़िलाफ़ हम सभी को एकजुट रहना है,नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आदरणीय कैलाश सत्यार्थी हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान चाहते हैं।

मौके पर ,स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पछियारीडीह के शिक्षक अशोक यादव,संजय यादव,अभिमन्यु यादव, ,चुनाव संचालन समिति के लोग,तीनों समूह के लोग ,गांव के गणमान्य लोग,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के उदय राय, श्रीराम कुमार, राजेश शर्मा,बिक्कू कुमार, भीम चौधरी और बाल मतदाता मौजूद थे।

Top