You are here
Home > Koderma > केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, कोडरमा में कल दी जाएगी श्रध्दांजलि

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, कोडरमा में कल दी जाएगी श्रध्दांजलि

LJP President Ramvilas Paswan dies

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में शाम निधन हो गया. इस बात की पुष्टि उनके बेटे और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने किया. ट्वीट के जरिए चिराग पासवान ने इस बात की जानकारी दी और एक भावुक संदेश लिखा “पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa…”. मंत्री रामविलास पासवान का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. वहीं हाल ही में उनका एक दिल का ऑपरेशन भी हुआ था. साथ ही उनकी सेहत की जानकारी के बारे में चिराग ने कुछ दिनों पहले ट्वीट करके बताया था कि उनके पिता जी का आने वाले दिनों में एक और ऑपरेशन किया जाना है.

बता दें की रामविलास पासवान को देश के अनुभवी नेताओं में जाना जाता था. पासवान की राजनीतिक अनुभव का कोई जवाब नहीं था वो 9 बार लोकसभा और दो बार राज्य़सभा सांसद रहे. रामविलास की खासियत थी की वो चुनाव हवा का रुख भांप लेते थे. दिवंगत मंत्री रामविलास पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया में हुआ था.

झुमरी तिलैया के रानीशती धर्मशाला में केंद्रीय मंत्री को श्रध्दांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया है. इसे लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच कोडरमा के संजय पासवान ने शोक सभा का में उपस्थित होने का आग्रह किया है. शोक सभा का समय 2 बजे दोपहर में झुमरी तिलैया के रानीशती धर्मशाला में होगा.

Top