You are here
Home > Koderma > डेढ़ करोड़ की राशि से बहुरेगें कोडरमा के पर्यटन स्थल

डेढ़ करोड़ की राशि से बहुरेगें कोडरमा के पर्यटन स्थल

तिलैया डैम के विकास में राशि का हो इस्तेमाल : उपायुक्त

वृंदाहा एवं पेट्रो जल प्रपात के विकास हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश

कोडरमा । उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन सवर्धन समिति की बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम उपायुक्त के द्वारा वित्तिय वर्ष 2018-19 में प्राप्त आबंटन 1 करोड़ रुपये तथा वित्तिय वर्ष 2019-20 में प्राप्त आबंटन 50 लाख (कुल 1.50 करोड़) को पर्यटक स्थलों के विकास के लिए व्यय हेतु समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। लक्ष्मण प्रसाद यादव विधायक प्रतिनिधि एवं कांति देवी अध्यक्ष नगर पंचायत के द्वारा घ्वजाधारी धाम का सौंदर्यकरण के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। जिस पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रदेशिक के द्वारा बताया गया कि विमाग के द्वारा एनओसी प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि कार्यालय प्रक्रिया पूरी कर एनओसी निर्गत कर दिया जायेगा। तत्उपरांत ध्वजाधारी धाम का रेलिंग एवं शेड का निर्माण कार्य किया जा सकता है। डॉ विरेन्द्र कुमार अध्यक्ष विकास एवं कला समिति द्वारा बताया गया कि वृंदाहा में भी पर्यटल स्थल में विकास की आवश्यकता है क्योंकि यहां पर बहुत सारे पर्यटक घूमने आते हैं। वहीं जिला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने तिलैया डैम स्थित चेचरो पार्क एवं डीयर पार्क के विकास हेतु अपना सुझाव दिये। उपायुक्त कोडरमा के द्वारा निर्देश दिया गया कि वृंदाहा एवं पेट्रो जल प्रपात के विकास संबंधी प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराया जाये ताकि एनओसी को लेकर विभाग को भेजा जाये। समिति के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि र्पय़टक विभाग में मौजूद राशि का उपयोग एक योजना बनाकर तिलैया डैम का विकास हेतु किया जाये। वहीं जिला पर्यटन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि तिलैया डैम में नौका की मरम्मति की आवश्यकता है, उपायुक्त ने जिला पर्यटन पदाधिकारी को निदेश दिया कि निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी और जिला पर्यटन पदाधिकारी एक समिति गठन कर नौका परिचालन से संबंधित जो भी समस्या है, दूर करते हुए नौक मरम्मति करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आय़ुक्त आलोक त्रिवेदी, निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पर्यटन पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत कोडरमा कांति देवी, अध्यक्ष नगर पंचायत डोमचांच राज कुमार मेहता, कला संस्कृति समिति अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, जिला होटल एसोशिएशन अध्यक्ष राकेश जैन समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Top