You are here
Home > Jharkhand > तिलैया थाना प्रभारी व सीटी मैनेजर को निलंबित किया जाय : वामदल

तिलैया थाना प्रभारी व सीटी मैनेजर को निलंबित किया जाय : वामदल

झुमरीतिलैया – वामदल सीपीआई, सीपीएम और माले ने संयुक्त बयान जारी कर झुमरीतिलैया थाना प्रभारी और नगर पर्षद के सीटी मैनेजर को संयुक्त बयान जारी कर कहा कि लॉक डाउन के नाम पर शहर मे पुलिसिया राज कायम हो गया है. झुमरीतिलैया मे रविवार को जिस तरह से सीटी मैनेजर और थाना प्रभारी के नेतृत्व मे पुलिसिया कहर हुआ वह अमानवीय है. मास्क पहनने के नाम पर वृद्ध का हांथ तोड़ना, पैर से लाचार व्यक्ति, पशु चारा दुकानदार, बच्चे के लिए दुध लेने के लिए जाते हुए नौजवान को बेरहमी से पिटना यह कोडरमा की जनता बर्दाश्त नहीं करेगा। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोडरमा जिला मे लॉक डाउन पुरी तरह से सफल है. उसके बावजूद प्रशासन द्वारा निहत्थे लोगों पर जुल्म कर रही है। वामपंथी पार्टी उक्त घटना की कड़े शब्दों मे निंदा करता है और जिला प्रशासन से मांग करता है कि घटना के दोषी सीटी मैनेजर, थाना प्रभारी और शामिल पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित किया जाय. बयान देने वालों मे जिप सदस्य व सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य महादेव राम, जिला मंत्री प्रकाश रजक, सीपीएम नेता संजय पासवान, रमेश प्रजापति और माले जिला कमिटी सदस्य इब्राहिम अंसारी शामिल हैं.

Top