You are here
Home > Jharkhand > द रामेश्वर वैली स्कूल का मना चौथा वार्षिकोत्सव,बच्चों ने बांधा शमां

द रामेश्वर वैली स्कूल का मना चौथा वार्षिकोत्सव,बच्चों ने बांधा शमां

स्मार्ट कक्षाओं के साथ मिल रही है शिक्षा,बच्चे भी बन रहे है स्मार्ट:- प्राचार्या रश्मि


झुमरी तिलैया।रांची पटना मुख्य मार्ग पर स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल में विद्यालय का चौथा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शिरकत किया।मुख्य अतिथि के अलावा स्कूल के चेयरपर्सन चन्दन कुमार बर्णवाल, अनिल कुमार पाण्डेय,उर्जा फाउंडेशन के अध्यक्ष शम्भू कुमार बर्णवाल, निदेशक प्रवीण कुमार, प्राचार्या रश्मि के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया।वहीं शिक्षिका श्रृष्टि पाठक ने मुख्य अतिथि का स्वागत राम मंदिर का मोमेंटो व शाल भेंट कर किया। वहीं अतिथियों का अभिवादन व स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा-अन्नपूर्णा


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा है। उन्होंने कहा कि द रामेश्वर वैली स्कूल क्षेत्र के बच्चों को बेहतर और उच्च शिक्षा स्मार्ट तरीके से प्रदान कर रही है जैसा की बड़े शहरों में उपलब्ध होता है साथ ही साथ खेल,योग, नृत्य, जैसे शिक्षा भी बच्चों को मिल रही हैं।उन्होंने विद्यालय के निदेशक प्रवीण कुमार व प्राचार्या रश्मि बर्णवाल को बधाई देते हुए कहा कि शहर में शिक्षा की अलख जलाने के लिए विद्यालय चलाना अपने आप में महत्वपूर्ण काम है। उन्होंने बच्चों के द्वारा दिए गए शैक्षणिक प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान संदर्भ में शिक्षा रटन्त प्रणाली पर आधारित न होकर क्रियान्वयन पर आधारित है ताकि विद्यार्थी ने जो कुछ सीखा है वह बेझिझक सबके समक्ष प्रकट कर सके। छात्र नेतृत्व सम्मेलन (SLC) भी शिक्षा को ऐसा ही मंच प्रदान करता है। द रामेश्वर वैली स्कूल ने छात्र शैक्षणिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जिसमें कक्षा पहली से नवम तक के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। छात्रों ने प्रत्येक विषय का एक छोटा-सा प्रकरण लेकर उसे शिक्षण सामग्री की सहायता से रोचक ढंग से पढ़ाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के भीतर आत्मविश्वास तथा आत्मनिर्भरता के गुण को उभारकर उनकी विषय के प्रति समझ का आकलन करना था।वहीं विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और विधालय परिवार को बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बी एन पी बर्णवाल,योग गुरु सुषमा सुमन, प्रदीप सुमन, समाजसेवी राखी भादानी, सी पी प्रोग्रेसिव स्कूल के डायरेक्टर तौफीक हुसैन, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, समाजसेवी विशाल भदानी, समाजसेवी रमेश सिंह, समाजसेवी शिवेन्द्र नारायण सिन्हा,ईश्वर मोदी,मंजू बर्नवाल,विजय लक्ष्मी पांडेय व प्रचार्या सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यालय के बच्चों के द्वारा दी जा रही प्रस्तुति की सराहना किया।वहीं विद्यालय की शिक्षिका एकता तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रगति के साथ साथ उपलब्ध सुविधाओं को सबों के समक्ष रखा। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा हिंदी व अंग्रेजी नाटक, नृत्य,रामायण पर आधारित नाट्य रूपांतरण सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।रामायण नाट्य प्रस्तुति में स्कूल की छात्रा श्रीनिका ने सीता व तेजस ने राम एवं हनुमान के रूप में सौरभ और पियूष ने रावण की भूमिका निभाई।जिसे अभिभावकों ने काफी पसंद किया।

स्टूडेंट लेड कान्फ्रेंस बना आकर्षण का केंद्र

वार्षिकोत्सव समारोह में स्टूडेंट लेड कान्फ्रेंस आकर्षण का केंद्र बना रहा। जिसमें स्कूल के कक्षा एक से नवम तक के बच्चों के 18 समूह ने भाग लिया।यह विधि एजुकेशन का नवाचार है। इसमें बच्चे स्कूल में सीखे गए किसी एक टॉपिक को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। वहीं कार्यक्रम में आए परिजनों ने विद्यार्थियों की इस गतिविधि की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने की अपेक्षा की।

स्मार्ट कक्षा तैयार कर हम बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की ओर तत्पर-प्राचार्य

वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्कूल प्रचार्या रश्मि बर्नवाल ने कहा कि हम बच्चों को हरसंभव सभी सुविधाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जो प्रस्तुति बच्चों ने दी है ,जिसके द्वारा छात्रों ने अपनी शैक्षणिक प्रगति का प्रदर्शन किया, अपने सीखने के अनुभवों का स्वामित्व लिया और अपने माता-पिता को दिखाया कि वे क्या जानते हैं और स्कूल में क्या सीख रहे हैं।
स्मार्ट कक्षा आज के आधुनिक युग में किसी भी विषय वस्तु को बड़े ही आसान ढंग से समझाने का एक स्मार्ट तरीका है।जिसमें हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते हैं जैसे कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, स्मार्ट बोर्ड, स्पीकर आदि। इन उपकरणों की मदद से स्मार्ट कक्षा तैयार कर के हम बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की ओर तत्पर हैं।
स्मार्ट कक्षा से बच्चों को अनेक विषयों को समझने व शिक्षकों को समझाने में आसानी होगी।

बेहतर शिक्षा के साथ साथ बेहतर वातावरण देंगे- निदेशक


वहीं स्कूल डायरेक्टर प्रवीण कुमार ने सबों को धन्यवाद दिया और कहा कि हम निरंतर बच्चों और अभिभावकों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ बेहतर वातावरण देंगे ताकि हमारे बच्चे जिस जगह भी जाएं वहां अपने विद्यालय द रामेश्वर वैली स्कूल एवम माता पिता की एक पहचान बनें। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा मानना ​​है कि बच्चों को सीखने को दृश्यमान होना चाहिए और छात्रों को अपनी प्रगति को स्पष्ट करने और सवालों के जवाब देने में सक्षम होना चाहिए जिसके लिए हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक अनिल पाण्डेय,आकाश कुमार,सागर कुमार, सुदय कुमार, विकास कुमार, सुरज प्रताप,सिम्मी, सूर्यानारायण व शिक्षिका एकता तिवारी, मनाली, श्रुति,प्रिति अजमानी,दिव्या,साची चौधरी,सीमा, शीतल, प्रज्ञा ने अहम योगदान दिया।

Top