You are here
Home > Jharkhand > छात्र युवा संघर्ष मोर्चा की बैठक बुधवार को, प्रतिवाद-मार्च व सभा को लेकर होगी चर्चा

छात्र युवा संघर्ष मोर्चा की बैठक बुधवार को, प्रतिवाद-मार्च व सभा को लेकर होगी चर्चा

झुमरीतिलैया।। कोडरमा जिले के विभिन्न छात्र-युवा संगठनों के नेतृत्वकारी छात्र-युवाओं की बैठक बुधवार को झुमरीतिलैया में होगी। बतादें की जेएनयू समेत देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बेतहाशा फ़ीस वृद्धि की गई है। वहीं छात्रों-युवाओं के आंदोलन को हिंसा के बल पर दबाने की कोशिश की जा रही है। वहीं जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष व अन्य पर नकाबपोशों (अभाविप कार्यकर्ता) के द्वारा जानलेवा हमला किया गया है। इन मुद्दे पर कि छात्र-युवा संगठनों ने छात्र -युवा संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। मोर्चा के बैनर तले 18 जनवरी को जेएनयू व कैम्पसों में हुई हिंसा और फीस वृद्धि के विरोध में प्रतिवाद मार्च व सभा करने का निर्णय पूर्वघोषित है। इसकी तैयारी को लेकर विभिन्न छात्र-युवा संगठन के लोगों की बैठक 15 जनवरी को 12 बजे से चिल्ड्रेन पार्क झुमरीतिलैया में होगी। बैठक को लेकर सभी प्रगतिशील संगठनों के छात्रों-युवाओं को आमंत्रित किया गया है। उक्त जानकारी संयोजक रवि पासवान, सह संयोजक धीरज यादव नें दिया।

Top