You are here
Home > Jharkhand > सरकार की कोरोनाकाल का पहला केंद्रीय बजट स्वागतयोग्य,जनकल्याणकारी है बजट-डॉ नीरा

सरकार की कोरोनाकाल का पहला केंद्रीय बजट स्वागतयोग्य,जनकल्याणकारी है बजट-डॉ नीरा

कोडरमा। आम बजट को लेकर कोडरमा से भाजपा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय बजट covid -19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जन कल्याणकारी बजट पेश किया गया है । हर दृष्टि कोण से हितकारी सिद्ध होगा । पेंशन आय वाले 75 साल की उम्र से ऊपर के सीनियर सिटीजन को आइटीआर भरने की छूट मिली है, जो स्वागत योग्य है।प्राथमिकता में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बजट में जोर देना रोजगार को दूर करने एवं विकास को बढ़ावा देना भी स्वागत योग्य बताया है । सरकार की कल्याणकारी योजना भारतमाला परियोजना के तहत 1300 km सड़कों का जाल बिछा कर एक दूसरे राज्य के बड़े शहरों को जोड़ने की सराहनीय व बड़ी पहल है ।आवासहीन के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग में एक साल की टैक्स छूट की बृद्धि सराहनीय कदम है ।कृषि से क्षेत्र में भी सरकार की योजना प्रशंसनीय है ।शिक्षा के क्षेत्र में भी बढावा दिया गया । कई सैनिक स्कूल खोलने पर विशेष ध्यान दिया गया ।स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पहली बार इतना ध्यान महामारी को मद्देनजर रखा गया । सभी वर्गों को लाभ पहुंचाएगी मोदी सरकार की यह बजट । बीमा के क्षेत्र में भी सरकार की अच्छी पहल है । बीमा या इन्सुरेंस, लोहे के समान, कृषि के उपकरण , बिजली सस्ता होना कल्याणकारी बजट को प्रमाणित करता है ।

Top