You are here
Home > Jharkhand > सीपीएस प्रोग्रेसिव स्कूल के शिक्षक व छात्रा भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” में सम्मानित

सीपीएस प्रोग्रेसिव स्कूल के शिक्षक व छात्रा भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” में सम्मानित

*झुमरीतिलैया (कोडरमा)।*  असनाबाद स्थित चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार एवं छात्रा सदका अंजुम को भारत विकास परिषद शाखा कोडरमा द्वारा आयोजित ” *गुरु वंदन छात्र अभिनंदन*” कार्यक्रम में सम्मानित किया गया भारत विकास परिषद के तत्वावधान में 22 अक्टूबर को शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में एक सादे समारोह में अध्यक्ष रामप्रवेश पांडे की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत शहर के 8 विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन छोटे लाल पांडेय ने किया।


इनको मिला सम्मान
कार्यक्रम में चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार छात्रा सदका अंजुम आदर्श मिडिल स्कूल कोडरमा के प्रधानाध्यापक अश्विनी तिवारी, छात्रा शिक्षा कुमारी,सीडी गर्ल्स मिडिल स्कूल की शिक्षिका भावना पांडेय,छात्रा अनन्या केसरी, सेक्रेड हार्ट स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार पांडेय, छात्रा जहान्वी ओझा,गोल्डन फ्यूचर एकेडमी के शिक्षक हीरालाल पांडेय, छात्रा भूमि केसरी, शारदम्बा स्कूल के शिक्षक आभा शरण, छात्र प्रिंस कुमार, विवेकानंद स्कूल के शिक्षक राधेश्याम पंडित छात्र सूरज यादव तथा शिव तारा विद्या मंदिर के शिक्षक शंकर गोपाल और छात्रा शालू कुमारी को सम्मानित किया गया ! धन्यवाद ज्ञापन भारत विकास परिषद के सचिव कैलाश राणा ने किया।

वही सीपीएस प्रोगेसिव स्कूल के प्रबंधक तौफीक हुसैन कार्यक्रम की प्रशंसा की और  विद्यालय की ओर से अपने शिक्षक,छात्रा और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही भारत विकास परिषद शाखा कोडरमा के अध्यक्ष,सचिव एवं सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद शिक्षा,समाज सेवा,पर्यावरण, संगीत इत्यादि कई क्षेत्रों में कार्य कर रहा है विशेषकर बच्चों की प्रतिभा को निखारने में मैं अपनी ओर से शाखा को  हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ साथ ही विश्वास दिलाता हूँ की विद्यालय परिवार हर कार्य के लिए तत्पर रहेगी

Top