You are here
Home > Jharkhand > शहादत से प्रेरणा लेकर अपनी दिनचर्या व आचरण में देशभक्ति व देशसेवा को सम्मिलित करें-प्रियंका

शहादत से प्रेरणा लेकर अपनी दिनचर्या व आचरण में देशभक्ति व देशसेवा को सम्मिलित करें-प्रियंका

कृष्णा निकेतन में मना पुलवामा हमला के शहीदों की पहली बरसी

कोडरमा। झुमरी तिलैया के बिशुनपुर आश्रम रोड स्थित कृष्णा निकेतन स्कूल में शुक्रवार को पिछले वर्ष पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद 40 वीर जवानो को स्कूल प्रबंधक सहित शिक्षक, छात्र और छात्राओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया और उनकी याद में स्कूल की शिक्षिका रीना देवी ने वीरांगना गीत गाकर उपस्थित लोगों के बीच एक जोश भर दिया। वही कक्षा 8 के शुभम कुमार और माइकल ने भी एक से बढ़कर एक वीर गथाएं पढ़ी। स्कूल के निदेशक नवनीत ओझा ने अपने सम्बोधन में कहा की आज हर देशवासी की आंखें नम है। देश का हर नागरिक यथासामर्थ्य अपने शहीदों को विदाई दे रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण कर रहे हैं। राजनीतिक व सामाजिक पृष्ठभूमि से जुड़े व्यक्ति सभागारों व चौक-चौराहों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो चुके वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नवनीत ने कहा की आज हमारे देश में श्रद्धांजलि देने का यह सर्वाधिक सुलभ तरीका है, लेकिन क्या यह उन शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है, इस पर आज विचार करना आवश्यक है। वही स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा ने कहा की जब भी हमारे देश में इस प्रकार की घटनाएं होती हैं हम इसी प्रकार बैनर-पोस्टर व सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि का प्रकटीकरण कर अपने कर्त्तव्य का औपचारिक निर्वहन करते हुए स्वयं को संतुष्ट कर लेते हैं। प्रियंका ने कहा की क्या हमने कभी इस बात पर विचार किया है की क्यों नहीं हम उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर अपनी दैनिक दिनचर्या व आचरण में देशभक्ति व देशसेवा को सम्मिलित करते, हम क्यों नहीं अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठावान रहते। उन्होंने कहा की यदि हम अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देना ही चाहते हैं तो उनसे प्रेरणा लेकर वह कार्य करें जिसके लिए उन्होंने अपने प्राणों तक का बलिदान दे दिया, वह है- देशप्रेम व अपने देश के प्रति निष्ठा। जिस दिन हम एक भी कार्य ऐसा करेंगे जिसका उद्देश्य निजी हित के स्थान पर देशहित होगा केवल उसी दिन हम अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शौर्य चौधरी, उदय कुमार, हर्ष गुप्ता, शिवम् पाठक, विक्रांत कुमार, शिक्षिका स्नेहा, शीतल कुमारी, रीना, सुचित्रा, उषा सिंह, बबिता कुमारी सहित छात्र और छात्राएं मौजूद थे |

Top