You are here
Home > Jharkhand > झारखण्ड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में ऑन लाइन शिक्षण की व्यवस्था

झारखण्ड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में ऑन लाइन शिक्षण की व्यवस्था

झुमरी तिलैया। झारखण्ड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में ऑन लाइन कक्षा शुभारम्भ करने के लिए प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों की बैठक की गई। चूंकि कोरोना संक्रमण के कारण कक्षा कार्य नहीं हो सकता ऐसे में महाविद्यालय अपने स्तर पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से छात्रों के सम्पर्क में है और शिक्षण सम्बंधी समस्या का समाधान किया भी जा रहा है। परन्तु इसे व्यापक बनाने हेतु ऑन लाइन शिक्षण कार्य 20 अप्रैल से प्रारम्भ हो जाएगा। जो 11 बजे से 01 बजे तक शिक्षण सत्र होगा और 1 बजे से 2 बजे तक प्रश्नोत्तर कार्य रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर शेष प्रश्नोत्तर अगले दिन के लिए बढ़ा दिया जाएगा। विषय विषेषज्ञ के रूप में डॉ॰ ए॰ एन॰ पाण्डेय, डॉ॰ प्रियंका पाण्डेय, प्रो॰ सुशीला देवी, प्रो॰ के॰ एन॰ पाण्डेय के अलावा प्राचार्य डॉ॰ विद्यानन्द पाण्डेय शिक्षण एवं प्रश्नोत्तर में भाग लेंगें। कॉलेज ने शिक्षकों का नंबर भी जारी किया है, जिससे छात्र सीधा संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इनमें

डॉ॰ विद्यानन्द पाण्डे 9460213550
डॉ॰ ए॰ एन॰ पाण्डेय 7979803435
डॉ॰ प्रियंका पाण्डेय 7007595625
प्रो॰ सुषीला देवी 7991121807
प्रो॰ के॰ एन॰ पाण्डेय 7903216059
सुश्री सुरभी कुमारी 7488603776
श्री अमित कुमार 8340318191

के नंबर शामिल है। उपरोक्त जानकारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य विद्यानंद पांडेय ने दी है।

Top