You are here
Home > Jharkhand > द रामेश्वर वैली स्कूल मे स्टूडेंट्स लेड कांफ्रेंस का आयोजन

द रामेश्वर वैली स्कूल मे स्टूडेंट्स लेड कांफ्रेंस का आयोजन

झुमरी तिलैया। झुमरी तिलैया स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल मे स्टूडेंट्स लेड कांफ्रेंस का आयोजन हुआ।
शनिवार को सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों ने बखूबी अभिभावकों के समक्ष अपने आप को शिक्षकों के रूप मे प्रस्तुत करते हुए विषय वस्तु को रखा एवम समझाया।
बच्चों ने 3 डी मॉडल, चार्ट पेपर, टैब और एलइड़ी का इस्तेमाल कर अभिभावकों को पढ़ाया। कार्यक्रम को लेकर स्कूल क़ी प्राचार्या रश्मि प्रवीण बरनवाल ने कहा क़ी इस तरह के अनुसंधान से छात्र अपनी प्रगति और सीखने सिखाने की क्षमता विकसित करते है ।

लीड पावर्ड विद्यालय का यह मानना ​​है कि सीखने को दृश्यमान होना चाहिए और छात्रों को अपनी प्रगति को स्पष्ट करने और सवालों के जवाब देने में सक्षम होना चाहिए जैसे:मैं कैसे जा रहा हूं? मैं क्या शिक्षा ग्रहण कर रहा हूं? मैं कहाँ जा रहा हूँ?मेरा अगला सीखने का कदम क्या है? विद्यालय का सारा ध्यान छात्रों की उपलब्धि में सुधार लाने पर है, ऐसी ही एक पहल लीड एडूटेक कम्पनी के तरफ से किया जा रहा है जो स्टूडेंट लेड कॉन्फ्रेंस है।इस आयोजन को लेकर माता-पिता की प्रतिक्रिया जबरदस्त थी क्योंकि वे उस वैचारिक सीख से सुखद व आश्चर्यचकित थे जिसके द्वारा छात्रों ने अपनी शैक्षणिक प्रगति का प्रदर्शन किया, अपने सीखने सिखाने के अनुभवों का स्वामित्व लिया और अपने माता-पिता को दिखाया कि वे क्या जानते हैं और स्कूल में क्या सीख रहे हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्कूल के शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने अहम् भूमिका निभाई।
साथ ही छात्रों ने भी बहुत ही अच्छे तरीके से अपने जानकारी को अभिभावकों के समक्ष साझा किया।छात्रों मे आराध्या, श्रीयांशी, रोनित, पियूष, सौरभ, श्रेयांश मोदी, श्रीनिका मोदी, दीपशिखा, कुमार वैभव, आर्या नारायण, अनिक, नमिश, निशिकेत,तेजस तिवारी, तन्मय, निपुण, आयुस, अयान खान, कीर्ति, निधि, विद्या कुमारी, पलक, मुश्कान, प्रिन्स, आदि ने अपना अपना बेहतर योगदान दिया।वही स्कूल के शिक्षक अनिल, विकास, सागर, आकाश, सुदय, सूर्यनारायण, शिक्षिका एकता, पूनम, दिव्या, श्रुति, अनु, शीतल, प्रीती, श्रीस्टि, मनाली, सीमा, साची, ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अहम् भूमिका निभाई।

Top