You are here
Home > Jharkhand > कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईः एसडीएम मनीष कुमार

कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईः एसडीएम मनीष कुमार

sdm koderma

अनुमंडल पदाधिकारी ने खुदरा व थोक व्यापारियों के साथ की बैठक

कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईः एसडीएम मनीष कुमार आज अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने जिले के खुदरा व थोक व्यापारियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने बैठक में उपस्थित सभी खुदरा व थोक व्यापारियों से वर्तमान में खाद्य सामग्री की दरों के बारे में विस्तृत जानकारी लिये। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि खाद्य सामग्री के मूल्यों से संबंधित कई तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही है, अधिक मूल्यों पर सामनों को बेचा जा रहा है। थोक व खुदरा मूल्यों में काफी असमानता की सूचना प्राप्त हो रही है। उन्होंने सभी थोक एवं खुदरा व्यापारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उचित मूल्यों पर खाद्य सामग्री को बेचना सुनिश्चित करें।

SDM Manish kumar koderma

उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री के मूल्यों से संबंधित किसी भी प्रकार की कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री बेचने से संबंधित दामों पर कालाबाजारी करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन खाद्य सामग्री बेचने से संबंधित मूल्यों की सूची अनुमंडल कार्यालय भेजना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर मार्केटिंग ऑफिसर रवि रंजन व विभिन्न दुकानों के खुदरा व थोक व्यापारी मौजूद थे।     

टीमपीआरडी, कोडरमा

Top